ONGC को Supreme Court की फटकार, CJI ने कहा- आप खुद को समझते क्या हैं?

0
312
supreme court giving directions to lg told them the boss of delhi

ONGC तेल और प्राकृतिक गैस निगम के खिलाफ कोर्ट की अवमानना का स्वत: संज्ञान लेते हुए अदालत ने नोटिस जारी किया है। CJI ने नाराजगी जाहिर करते हुए AG को इस मामले में पेश होने का आदेश दिया। CJI ने ONGC को फटकार लगाते हुए कहा कि आप खुद को समझते क्या हैं?


अदालत ने ONGC से सवाल किया कि समिति का आदेश आप जानते है,जजों की चिट्ठी भी आपके पास है अब आगे आपकी क्या दलील है? आपके पास पैसा है तो आपके अंदर घमंड और अहम भी बढ़ गया है। यह आपका तरीका दर्शाता है। CJI। ने कहा कि हम स्वत: संज्ञान लेते हुए आपके खिलाफ कोर्ट की अवमानना का मुकदमा चला रहे हैं। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने ONGC के खिलाफ यह स्वतः संज्ञान आर्बिटेशन समिति के आदेश को ONGC द्वारा चुनौती देने पर लिया गया है।

Bhima Koregaon Case: Bombay High Court ने Sudha Bhardwaj को दी डिफॉल्ट जमानत

सांसदों के निलंबन पर Pralhad Joshi ने कहा मांगे माफी, Rahul Gandhi ने पूछा- किस बात की माफी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here