सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम की ओर से लिए गए फैसलों पर मीडिया में छपी नकारात्मक खबरों पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई बेहद नाराज बताए जा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 जनवरी को कोलेजियम की बैठक से जुड़ी खुफिया जानकारी के लीक होने के स्रोत के बारे में सीजेआई ने कई जुडिशियल अफसरों से पूछताछ की है।

आपको बता दें कि कोलेजियम के फैसले में जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दिनेश महेश्वरी को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त करने की सिफारिश की गई थी। दोनों ही जजों को शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे शपथ ली.

खबरों की मानें तो, ‘सीजेआई बेहद नाराज हैं’ और उन्होंने कोलेजियम के जजों से यह पता लगाने की कोशिश की कि सूचनाएं कौन लीक कर रहा है। माना जा रहा है कि सीजेआई को ऐसा लगता है कि मीडिया में लीक सूचनाएं सिलेक्टिव हैं यानी कुछ खास जानकारियां ही लीक की जा रही हैं।

सीजेआई को ऐसा लगता है कि इन सूचनाओं को लीक करने का मकसद 10 जनवरी को एकमत से लिए गए फैसले पर सवाल उठाना है। गोगोई को ऐसा लगता है कि इस तरह के सिलेक्टिव लीक की वजह से संस्था को काफी नुकसान पहुंच रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here