राजस्थान से बीजेपी उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में गुरुवार को कहा कि जिस तरह मुगल सल्तनत का आखिरी बादशाह औरंगजेब था, उसी तरह राहुल गांधी कांग्रेस सल्तनत के आखिरी बादशाह हैं। कांग्रेस का खात्मा निश्चित है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जनेऊ धारण करने पर बीजेपी नेता ने सवाल किया कि राहुल बताएं कि उनका यज्ञोपवीत संस्कार किस पंडित, पुरोहित, पुजारी, ब्राह्मण ने करवाया। विधायक ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस गौमाता के नाम पर ढोंग कर रही है।

बता दें कि भले ही आहूजा ने औरंगजेब को आखिरी मुगल बताया हो, लेकिन तथ्यात्मक तौर पर यह सही नहीं है। औरंगजेब की मृत्यु 1707 में हुई थी जबकि आखिरी मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर थे, जिनकी मृत्यु 1862 में हुई थी। हालांकि, औरंगजेब को आखिरी प्रभावशाली मुगल बादशाह के तौर पर देखा जाता है।

उन्होंने दावा किया कि अलवर के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव भाजपा ही जीतेगी। बता दें कि इस सीट पर बीएसपी प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह की मृत्यु के बाद चुनाव टल गए थे। बता दें कि कांग्रेस ने राजस्थान 199 लोकसभा सीटों में से 99 पर जीत हासिल की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here