Bharat Bandh Today: EVM पर रोक और जातिगत जनगणना समेत कई मांगों के साथ भारत बंद का ऐलान, जानें इसका क्‍या होगा असर?

Bharat Bandh Today: भारत बंद का आह्वान बहुजन मुक्ति पार्टी और ऑल इंडिया बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटीज एम्प्लाइज फेडरेशन (BAMCEF) मिलकर कर रही हैं। इन्हें बहुजन क्रांति मोर्चा का भी समर्थन मिला है।

0
142
Bharat Bandh Today
Bharat Bandh Today

Bharat Bandh Today: All India Backward And Minority Community Employees Federation (BAMCEF) ने आज यानी 25 मई को भारत बंद का आह्वान किया है। उत्तर प्रदेश की बहुजन पार्टी (BMP) के सहारनपुर जिलाध्यक्ष नीरज धीमान का कहना है कि भारत बंद का ऐलान इसलिए किया गया है ताकि केन्द्र सरकार को अन्य पिछड़ी जातियों की जाति आधारित जनगणना कराने से रोका जा सके। इसके साथ और भी कई कारण हैं जिनके बारे में सरकार बात नहीं करना चाहती है।

FTkmDzYagAA234N?format=png&name=small

Bharat Bandh Today: इन मांगों को पूरा करने के लिए किया गया भारत बंद का आह्वान

भारत बंद कराने को लेकर दलों की अलग-अलग मांगें हैं:

  • केंद्र सरकार द्वारा जातिगत आधार पर अब तक ओबीसी जनगणना कराई जाए।
  • चुनाव में ईवीएम को लेकर गड़बड़ी करने की कई शिकायतें मिली हैं इसलिए ईवीएम का इस्तेमाल बंद होना चाहिए।
  • प्राइवेट सेक्टर्स में भी एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण लागू किया जाए। NRC/ CAA/ NPR के विरोध में आवाज उठाई जाए।
  • पुरानी पेंशन योजना को दोबारा बहाल किया जाए।
  • किसानों को एमएसपी की गारंटी देने वाला कानून बनाया जाए।
  • लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए मजबूर न किया जाए बल्कि इसे वैकल्पिक किया जाए।
  • पर्यावरण संरक्षण का बहाना बनाकर आदिवासी लोगों को विस्थापित न किया जाए।
  • कोविड -19 लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों के खिलाफ गुप्त रूप से बनाए गए श्रम कानूनों के खिलाफ संरक्षण प्रदान किया जाए।
FThgIjtaAAYyZkI?format=jpg&name=small

Bharat Bandh Today: कई जगहों पर दिखेगा असर

बताया जा रहा है कि आज भारत बंद का ऐलान होने से उत्तर प्रदेश, बिहार और तमिलनाडु के लोगों पर इसका असर पड़ सकता है। दरअसल, इस दौरान कई दुकानें और पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रहेंगे। जो लोग भारत बंद अभियान से जुड़ना चाहते हैं उनसे सोशल मीडिया पर गुजारिश की गई है कि वो अपनी दुकानें बंद रखेंगे। बताया गया है कि कहीं-कहीं प्रदर्शनकारी रेल रोकने का भी प्रयास कर सकते हैं।

Bharat Bandh Today: BAMCEF के अध्यक्ष वामन मेश्राम ने कहा कि हमारे भारत बंद में राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा, भारत मुक्ति मोर्चा, बहुजन मुक्ति मोर्चा और कई अन्य संगठनों ने समर्थन दिया है।

संबंधित खबरें:

APN News Live Updates: ज्ञानवापी केस पर अब 26 मई को सुनवाई, ऑर्डर 7 रूल 11 पर होगी बहस, पढ़ें 24 मई की सभी बड़ी खबरें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here