APN News Live Updates: हैंडबैग, डिओ और चॉकलेट हो सकते हैं महंगे? सरकार इन 143 चीजों पर 18 की जगह 28 फीसदी GST लगाने का कर रही है विचार, पढ़ें 25 अप्रैल की सभी बड़ी खबरें…

शिवसेना के सभी कार्यकर्ताओं को आज अदालत ने ज़मानत दे दी है।

0
298
APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: आम आदमी जहां पहले ही महंगाई की मार झेल रहा है वहीं जीएसटी परिषद ने अब 143 वस्तुओं पर दरों में वृद्धि के लिए राज्यों के विचार मांगे हैं। जिन उत्पादों पर जीएसटी दरें बढ़ाई जा सकती हैं उनमें हैंडबैग, परफ्यूम/डिओडोरेंट्स, चॉकलेट, च्यूइंग गम, चमड़े के परिधान और कपड़ों के सामान और अखरोट शामिल हैं। पढ़ें विस्तार से…

शिवसेना के 16 कार्यकर्ताओं को मिली ज़मानत, राणा दंपती के घर के बाहर किया था हंगामा

खार पुलिस द्वारा कल रविवार को गिरफ्तार हुए शिवसेना के 16 कार्यकर्ताओं को आज अदालत ने ज़मानत दे दी है। सभी को रिहा कर दिया गया है। बता दें कि सभी शिवसेना कार्यकर्ताओं को अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा के आवास के बाहर हंगामा करने के चलते गिरफ्तार किया गया था।

Navneet Rana ने लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र, ”लॉक अप में मेरे साथ जानवरों से भी बदतर व्यवहार किया गया”

Navneet Rana

Navneet Rana: लोकसभा सांसद नवनीत राणा ने सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर गिरफ्तारी के बाद उन्हें प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया। सांसद ने आरोप लगाया कि उनकी जाति के कारण उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को भारतीय दंड संहिता की धारा 353 के तहत एक FIR के आधार पर हिरासत में लिया गया। पढ़ें विस्तार से…

केंद्र सरकार ने 16 YouTube चैनलों – 6 पाकिस्तानी और 10 भारतीय – को किया ब्लॉक

YouTube

केंद्र सरकार ने देश की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशी संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने के लिए 16 YouTube चैनलों – 6 पाकिस्तानी और 10 भारतीय – को ब्लॉक कर दिया है। एक फेसबुक अकाउंट को भी सरकार ने ब्लॉक कर दिया है। पढ़ें विस्तार से…

Jahangir Puri Violence: रोहिणी कोर्ट ने चार आरोपियों की रिमांड अवधि तीन दिन और बढ़ाई

Jahangirpuri Violence

Jahangir Puri Violence:जहांगीरपुरी हिंसा मामले में चार आरोपियों की रिमांड अवधि खत्‍म होने पर उन्‍हें रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने चारों आरोपियों की रिमांड अवधि 3 दिन और बढ़ा दी। इस मामले में जांच एजेंसी ने अंसार, सलीम गुल्‍ली और दिलशाद को भी कोर्ट में पेश किया था। पढ़ें विस्तार से…

Delhi: Satya Niketan में अचानक गिरी बिल्डिंग, कई लोगों के फंसने की खबर; बचाव कार्य अभी भी जारी…

Satya Niketan

Satya Niketan: दिल्ली के सत्य निकेतन में आज अचानक एक बिल्डिंग ढह गई। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से इस बिल्डिंग में काम चल रहा था। बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग के मलवे में पांच मजदूर फंसे हुए थे। मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। किसी तरह से लोगों को बाहर निकाला गया। पढ़ें विस्तार से…

Emmanuel Macron फिर चुने गए फ्रांस के राष्ट्रपति, पीएम Modi ने ट्वीट कर दी बधाई

Emmanuel Macron

Emmanuel Macron: इमैनुएल मैक्रों ने लगातार दूसरी बार फ्रांस के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है। वह लगातार दूसरी बार फ्रांस के राष्ट्रपति चुने गए हैं। इमैनुएल ने 58.2 प्रतिशत वोट से जीत दर्ज की है। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इमैनुएल मैक्रों को फ्रांस के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने पर बधाई दी है। पीएम ने ट्वीट कर कहा कि ” मैं भारत-फ्रांस के रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने और उनके साथ मिलकर काम करने की प्रक्रिया जारी रखने के लिए उत्सुक हूं।” पढ़ें विस्तार से…

सेंट्रल विस्टा की तर्ज पर Supreme Court के पास ‘Judicial Vistra’बनाने की मांग, कोर्ट ने जताई सहमति

Supreme Court

Supreme Court: सेंट्रल विस्‍टा की तर्ज पर ही ज्‍यूडिशियल विस्‍टा बनाने की मांग से संबंधित एक याचिका कोर्ट में दायर की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल से कहा कि इस मामले पर अपना पक्ष रखे कि केंद्र सरकार इस मामले पर सोचता है। कोर्ट ने कहा कि एक या दो दिन में SG इसपर अपना पक्ष रखे, इसके बाद सुनवाई होगी। कोर्ट ने भी जुडिशल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर सहमति जताते हुए कहा कि सेंट्रल विस्टा की तरह ही ज्यूडिशियल विस्टा भी होना चाहिए। उन्होंने ने कहा कि चीजें सुनियोजित होनी चाहिए। पढ़ें विस्तार से…

Devendra Fadnavis ने कहा- “हनुमान चालीसा महाराष्ट्र में नहीं तो क्या पाकिस्तान में बोली जाएगी?” हम सारे हनुमान चालीसा बोलेंगे, हिम्मत है तो …

Devendra Fadnavis

Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र में बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर हुए हमले और हनुमान चालीसा विवाद को लेकर बीजेपी लगातार शिवसेना पर हमला करने का मौका नहीं छोड़ रही है। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना पर जमकर निशाना साधा। पढ़ें विस्तार से…

APN News Live Updates: लाउडस्पीकर विवाद पर सीएम Uddhav Thackeray ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, Raj Thackeray ने बैठक से किया किनारा

Raj Thackeray: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर पर राजनीति बढ़ती जा रही है। लाउडस्पीकर विवाद को लेकर आज महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे की सरकार ने इसके लिए गाइडलाइंस बनाने का निर्णय लिया है, जिसके चलते आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। बता दें कि इसके लिए सभी दलों ने सहमति दे दी है। लेकिन कहा जा रहा है कि, लाउडस्पीकर विवाद को लेकर बुलाई गई इस बैठक में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे शामिल नहीं होने वाले हैं। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा पहले भी लाउडस्पीकर विवाद को लेकर नियम बनाए गए थे लेकिन यह विवाद अबतक खत्म होता नहीं दिख रहा है।

APN News Live Updates: पद्मश्री ओडिशा लेखिका “Binapani Mohanty” का निधन, पीएम Modi ने ट्वीट कर जताया शोक

Binapani Mohant
Binapani Mohant

Binapani Mohanty: ओडिशा की प्रसिद्ध लेखिका पद्मश्री बीनापाणी मोहंती 85 वर्ष की आयु में कल रविवार को निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीनापाणी के निधन पर शोक जताया है। पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि प्रख्यात लेखक बीनापानी मोहंती जी के निधन से आहत हूं। उन्होंने उड़िया साहित्य, विशेष रूप से कथा लेखन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनकी रचनाओं का विभिन्न भाषाओं में अनुवाद किया गया है और उन्हें काफी लोकप्रियता मिली है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।

Fuel Price: Delhi की बजाय Noida में महंगा बिक रहा Petrol , दरों में 24 पैसे का इजाफा

APN News Live Updates
APN News Live Updates

Fuel Price: पेट्रोल और डीजल की दरों को हर रोज सुबह 06:00 बजे संशोधित किया जाता है। जून 2017 से, भारत में ईंधन की कीमतों में दैनिक संशोधन किया जाने लगा है। इसे गतिशील ईंधन मूल्य पद्धति कहा जाता है। यह सुनिश्चित करता है कि वैश्विक तेल कीमतों में एक मिनट की भी भिन्नता ईंधन उपयोगकर्ताओं और डीलरों को प्रेषित की जा सकती है। आज कुछ ज्‍यादा फर्क नहीं आया है, लेकिन नोएडा में पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर 24 पैसे का इजाफा हुआ है। भारत सरकार ने तेल विपणन कंपनियों को मुद्रा विनिमय दर और अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के आधार पर ईंधन की खुदरा कीमत निर्धारित करने की अनुमति दी है।इससे पहले हर पखवाड़े ईंधन की कीमतों में संशोधन किया जाता था। ऐसे कई कारक हैं जो ईंधन की कीमत को प्रभावित करते हैं। पढ़ें विस्तार से..

APN News Live Updates: कोरोना का बढ़ता संक्रमण, बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,541 नए मरीज, 30 लोगों की मौत

Corona Case in India
Corona Case in India

Corona Case in India: भारत में एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2,541 नए केस सामने आए हैं। जिसके बाद अब भारत में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 16,522 हो गए। साथ ही 30 लोगों की कोरोना से मैत हो गई है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,862 लोग ठीक भी हुए है। सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज दिल्ली, महाराष्ट्र से सामने आ रहे है। बात अगर दिल्ली की करें तो दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1094 नए मरीज मिले है। बता दें कि बीते दिन दिल्ली में 1083 नए मरीज आए थे। वहीं कोरोना से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण की दर बढ़कर 4.82 प्रतिशत हो गई है। दिल्ली में कोरोना के 3,975 एक्टिव मरीज हो गए है।

APN News Live Updates: Delhi-NCR में भीषण गर्मी का सितम झेलने को रहें तैयार ,28 अप्रैल के बाद लू के थपेड़े करेंगे परेशान

Weather Update
APN News Live Updates

Weather Update: दिल्‍ली-एनसीआर के लोग गर्मी का सितम और झेलने को तैयार रहें। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 28 अप्रैल 22 के बाद गर्मी और कहर बरपाएगी। पारा 44 डिग्री सेल्सियस पार होने के साथ ही लू के थपेड़े परेशान करेंगे।आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी के साथ तपिश बढ़ती जाएगी। हालांकि पश्चिम विक्षोभ से मिली राहत भी खत्म हो चुकी है। बढ़ते तापमान के बीच गर्म हवाएं भी 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले पांच दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान करीब 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। पढ़ें विस्तार से..

Share Market: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार धड़ाम, BSE Sensex 439 अंक टूटा, NIFTY149 अंक लुढ़का

Share Market
Share Market

Share Market: कारोबारी सप्‍ताह के पहले दिन की शुरुआत में ही मार्केट धड़ाम कर गया। 56,757.64 अंकों पर खुला बीएसई सेंसेक्‍स सुबह 9.15 बजे 439 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी 17,838.55 के स्‍तर पर खुला और 149.44 अंक लुढ़क गया। बीते कई दिनों से बाजार में गिरावट का दौर जारी है। वैश्विक बाजारों में चल रही गिरावट का असर घरेलू कारोबार पर भी दिख रहा है। आज आईसीआईसीआई बैंक के शेयर एक फीसदी की वृद्धि के साथ अभी आगे चल रहे हैं। बीएसई सेंसेक्‍स व्‍यूवर बोर्ड में सोमवार को आईसीआईसीआई बैंक और मारुति के शेयर अभी सबसे मजबूत दिख रहे हैं। वहीं पावरग्रिड, एनटीपीसी जोकि पहले ग्रीन ब्लिंक कर रहे थे अब लाल निशान पर आ गए हैं। पढ़ें विस्तार से..

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here