APN News Live Updates: Nari Shakti Puraskar से सम्मानित होने वाली महिलाओं से PM Modi ने की बात

0
490
APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: दुनिया भर में 8 मार्च को International Women’s Day 2022 मनाया जाएगा है। हर साल 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य महिलाओं के प्रति सम्मान और उनको समाज में बराबरी का दर्जा दिलाने से होता है। इससे पहले पीएम मोदी ने Nari Shakti Puraskar सम्मानित होने वाली महिलाओं से पीएम मोदी ने बात की।

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर बात कर सकते हैं पीएम मोदी

APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: यूक्रेन रूस के बीच चल रहे युद्ध को 15 दिन होने वाले हैं। पिछले 12 दिन से यूक्रेन की सड़कों पर मौत दौड़ रही है। लाखों की तादात में यूक्रेनी नागरिक अपना देश छोड़कर चले गए हैं। दोनों देशों के बीच चल रहा युद्ध कब खत्म होगा इस पर कुछ भी कहना इस समय संभव नहीं है। युद्ध के बीच खबर सामने आई है कि पीएम नरेंद्र मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy से फोन पर बात करने वाले हैं।

भारत सरकार के सूत्रों से मिली खबर के अनुसार पीएम मोदी 7 मार्च को Volodymyr Zelenskyy से फोन पर बात करेंगे। पीएम किस मुद्दे पर बात करने वाले हैं इसे लेकर अभी तक कोई खबर सामने नहीं आई है। जाहिर है यूक्रेन में अभी भी कई भारतीय नागरिक फंसे हैं। ऐसे में भारत सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है छात्रों को वहां से निकालने के लिए।….पूरी खबर यहां पढ़ें

PM Modi बोले- प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की आधी सीटों पर सरकारी कॉलेजों के जितनी रहेगी फीस

PM Modi
PM Modi

APN News Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ‘जनऔषधि दिवस’ पर दोपहर 12:30 बजे कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। पीएम ने अपने संबोधन में आज मेडिकल छात्रों को बड़ी राहत देने की बात कही है। पीएम मोदी ने कहा कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की 50 प्रतिशत सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेजों के बराबर ही फीस लगेगी। जनऔषधि दिवस कार्यक्रम में संबोधन के दौरान पीएम ने कहा कि कई दिनों से यह मांग की जा रही थी कि देश में मेडिकल की शिक्षा में लगने वाली फीस को कम किया जाए।…पूरी खबर यहां पढ़ें

harkhand News: बेरोज़गारी पर नियोजन नीति को लेकर भाजपा का विरोध प्रदर्शन

APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: भाजपा ने झारखंड विधानसभा सत्र से पहले राज्य में बेरोज़गारी पर नियोजन नीति को लेकर सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान MLA अनंत ओझा ने कहा कि राज्य की जनता और नौजवानों की आवाज़ हम सदन के अंदर और बाहर लगातार उठाएंगे। नौजवान सड़कों पर आ गए हैं और उन्हें लाठी-डंडों के साथ दबाया जा रहा है। बता दें कि पिछले सप्ताह विधानसभा के मेन गेट पर विपक्ष का दर्जा देने की मांग को लेकर भाजपा विधायकों ने जमकर बवाल किया था।…पूरी खबर यहां पढ़ें

Russia Ukraine War के चलते रुपया धड़ाम

APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Update: भारतीय करेंसी रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अब तक के निचले स्तर पर पहुंच गया। दरअसल, दुनिया भर में कच्चे तेल की कीमतों में तेज उछाल देखा गया। बताया जा रहा है कि इससे महंगाई बढ़ेगी और देश के व्यापार और चालू खाते का घाटा बढ़ेगा। 76.96 को छूने के बाद रुपया लगभग 1 फीसदी कमजोर होकर 76.92 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है।…पूरी खबर यहां पढ़ें

Palestine में भारतीय राजदूत Mukul Arya का निधन

Mukul Arya found dead in embassy in Palestine
Mukul Arya found dead in embassy in Palestine

APN News Live Updates: फिलिस्तीन (Palestine) में भारत के राजदूत मुकुल आर्य (Mukul Arya) की संदिग्ध मौत की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मुकुल आर्य को रमल्ला स्तिथ दूतावास में मृत पाया गया है। इस खबर की जानकारी विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (Minister of External Affairs S. Jaishank) ने दी है। उन्होंने ट्वीट कर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतिभाशाली भारतीय राजदूत मुकुल आर्य का फिलिस्तीन में निधन हो गया है। उनके निधन के कारणों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। वे रविवार को अपने दूतावास में मृत पाए गए थे।….पूरी खबर यहां पढ़ें

Chitra Ramakrishna: NSE की पूर्व सीईओ Chitra Ramakrishna गिरफ्तार

APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण को सीबीआई (CBI) ने गिरफ्तार कर लिया है। चित्रा रामकृष्ण को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया। जानकारी अनुसार चित्रा रामकृष्ण को CBI मुख्यालय में रखा जाएगा।…..पूरी खबर यहां पढ़ें

Jammu Kashmir News: जम्मू पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: जम्मू कश्मीर पुलिस ने रविवार देर शाम जानकारी देते हुए कहा कि हमने पुलवामा जिले में आतंकवादियों के लिए काम करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से जैश-ए-मोहम्मद के गुट का पर्दाफाश किया गया है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वे आतंकवादियों को आश्रय, रसद सहायता, परिवहन और हथियार/गोला-बारूद मुहैया करा रहे थे। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादी को शुहमा नागबल के पास एक नाके पर देखा गया था।..पूरी खबर यहां पढ़ें

Jammu-Kashmir News: ग्रेनेड हमले से थर्राया अमीरा कदल बाजार

APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के व्यस्त बाजार के बीच रविवार को आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड फेंके जाने से एक नागरिक की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। ग्रेनेड हमले में घायल होने वालों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि शाम करीब 4:20 बजे, आतंकवादियों ने हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती पर ग्रेनेड फेंका। पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि विस्फोट में एक पुलिसकर्मी और कई नागरिक घायल हो गए और उन्हें श्री महाराजा हरि सिंह (एसएमएचएस) अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, बाद में एक नागरिक ने दम तोड़ दिया।..पूरी खबर यहां पढ़ें

Jan Aushadhi Diwas: PM Modi करेंगे जन औषधि केंद्र के मालिकों से संवाद

APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12:30 बजे ‘जन औषधि दिवस’ के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के मालिकों और योजना के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करेंगे। देश के भीतर जेनेरिक दवाओं के उपयोग के बारे में प्रभावी जागरूकता पैदा करने की पीएम की कोशिश होगी। पीएमओ के अनुसार बातचीत के बाद प्रधानमंत्री “जन औषधि-जन उपयोगी” कार्यक्रम के विषय पर भाषण देंगे।…पूरी खबर यहां पढ़ें

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here