हिजाब विवाद पर बोलीं मिस यूनिवर्स Harnaaz Sandhu, ‘लड़कियों के पंख मत काटो’

0
310
Harnaaz Sandhu
हिजाब विवाद पर बोलीं मिस यूनिवर्स Harnaaz Sandhu, 'लड़कियों के पंख मत काटो'

कर्नाटक में हिजाब पहनने के मामले (Hijab Controversy) में कोर्ट का फैसला आ चुका है, लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर सिर्फ हिजाब विवाद ही चल रहा है। हिजाब विवाद के कारण कर्नाटक में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। इसी के साथ कई बॉलीवुड सेलेब्स भी हिजाब पहनने पर अपनी राय खुलकर सामने रख चुके हैं। अब इस मामले पर मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू (Harnaaz Sandhu) ने भी अपनी प्रतिक्रया दी हैं।

Harnaaz Sandhu
Harnaaz Sandhu

Harnaaz Sandhu ने कहा हमेशा लड़कियों को ही टारगेट क्यों करते हैं

दरअसल, हरनाज संधू एक कार्यक्रम के सिलसिले में मुंबई में थीं। इस दौरान उनसे हिजाब विवाद को लेकर सवाल पूछा इस पर हरनाज ने खुद ही रिपोर्टर से सवाल कर लिया और कहा कि, “आप लोग हमेशा लड़कियों को ही टारगेट क्यों करते हैं, जैसे अभी भी मुझे ही टारगेट कर रहे हैं आप। जीने दो उसे, जिस ढंग से वह जीना चाहती है। उसे अपने मुकाम तक पहुंचने दो, उड़ने दो, वो उसके पर (पंख) हैं, आप मत काटो, काटने हैं तो अपने आपके काटो। ” हरनाज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/safaperaje/status/1507653444835762181?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1507653444835762181%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fentertainment%2Fviral-social-miss-universe-harnaaz-sandhu-statement-on-hijab-controversy-4156848.html

बता दें कि हरनाज ने 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब भारत को दिलाया है। उनसे पहले 2000 में लारा दत्ता ने यह ताज जीता था और उससे पहले अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने ये खिताब जीता था। 21 साल की मॉडल हरनाज संधू का जन्म चंडीगढ़ के सिख परिवार में हुआ है। Harnaaz Sandhu ने साल 2017 में मिस चंड़ीगढ़ का खिताब जीता था। इसके अलावा उन्होंने यारा दियां पू बारां और बाई जी कुटंग जैसी पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया है।

harnaaz

हरनाज टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़ 2017, मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 और फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019 की विजेता रहीं। इसके बाद उन्होंने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब भी अपने नाम कर रखा है।

यह भी पढ़ें:

अपने करियर को लेकर मिस यूनिवर्स Harnaaz Sandhu ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- सिर्फ सामान्य Actress नहीं बल्कि…

Oscar 2022: King Richard फ‍िल्म के लिए Will Smith बने बेस्ट एक्टर, ‘CODA’ को मिला बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here