ICAI CA Exam May 2022 के लिए दोबारा खोला गया विंडो, यहां जाने आवेदन की आखिरी तारीख

0
349
ICAI CA Exam May 2022
ICAI CA Exam May 2022

Institute Of Chartered Accounts Of India (ICAI) ने ICAI CA Exam May 2022 के लिए आवेदन विंडो फिर से खोल दिया है, जिन उम्मीदवारों ने अब तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। ICAI की ओर से फरवरी में CA Exam May 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया गया था। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए पहले रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं, वे अब ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर 30 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। 

ICAI CA Exam May 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन

  1. सबसे पहले उम्मीदवार ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं।
  2. होम पेज पर “Exam” टैब पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद “CA May Exam Notification” पर क्लिक करें।
  4. अब “Login” या ऑनलाइन आवेदन करने के लिए “Register” पर क्लिक करें।
  5. यहां मांगी जा रही सभी जानकारियां दर्ज करें।
  6. मांगे जा रहे सभी जरूरी दस्तावेज की स्कैन कॉपी भी अपलोड करें।
  7. अब अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  8. एक बार अपने फॉर्म को जांच लें और फिर सबमिट पर क्लिक करें।
  9. अंत में अपने ICAI CA Exam May 2022 फॉर्म को डाउनलोड करें और आगे के लिए इसका प्रिंटआउट निकलवा लें।  
online application

ICAI CA Exam May 2022 की महत्वपूर्ण तिथियां

  • CA Foundation Exam: 23, 25, 27, 29 May, 2022
  • CA Intermediate Exam: 15, 18, 20, 22, 24, 26, 28, 30 May, 2022
  • CA Final Course Exam: 14, 17, 19, 21, 23, 25, 27, 29 May, 2022

ट्विटर पर दी गई जानकारी

ICAI CA एप्लिकेशन विंडो फिर से खोलने की घोषणा करते हुए, सोशल मीडिया हैंडल में CA के एक अधिकारी ने लिखा है, “किसी तरह की परेशानी के कारण जो छात्र अपना परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाएं हैं, उनके लिए ICAI की ओर से 26 मार्च से 30 मार्च तक परीक्षा विंडो एक बार फिर खोल दिया गया है। अब जल्दी करो और अपने छ: महिने बचाओ।”

ICAI CA Exam May 2022: लेट फीस के साथ भरना होगा फॉर्म

application

छात्रों को यह फॉर्म 600 रुपये की लेट फीस के साथ भरना होगा। ICAI की ओर से इस बात की भी घोषणा कर दी गई है कि मई/ जून 2022 परीक्षा के लिए यह आवेदन करने का यह आखिरी मौका है। CA Foundation, CA Inter और CA Final तीनों कोर्सेस के लिए फॉर्म दोबारा भरे जा रहे हैं। आवेदन करते समय CA May Declaration Form भरना अनिवार्य है।

संबंधित खबरें:

Jamia Millia Islamia में ऑनलाइन Digital Marketing कोर्स के लिए एडमिशन शुरू, 15 अप्रैल से होगी पढ़ाई

IIT JAM Result 2022: जेल में बंद कैदी ने IIT JAM परीक्षा में हासिल किया 54वां स्थान, जानें कौन हैं Suraj Kumar?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here