लॉस एंजेलिस में आयोजित हुए ऑस्कर समारोह 2017 में उन सभी फिल्मी सितारों के लिए एक खास प्रस्तुति रखी गई जो अब हमारे बीच अब नहीं रहे। ऑस्कर अवार्ड में दुनिया से विदा ले चुके महान कलाकारों में हॉलीवुड के अभिनेता बिल पेस्टन और भारतीय दिग्गज अभिनेता ओम पुरी को भी श्रद्धांजलि दी गई। इस खास प्रस्तुति में सबसे बड़ी बात यह रही कि मंच से अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन,अभिनेता पेस्टन को याद करते हुए भावुक हो गईं इस दौरान उन्होने अभिनेता ओम पुरी को बॉलीवुड नहीं बल्कि हॉलीवुड के एक्टर के तौर पर याद किया।

गौरतलब है कि साल के शुरुआत में इस महान अभिनेता का दिल के दौरा पड़ने से निधन हो गया था। इस बात को बेहद कम ही लोग जानते होंगे कि ओम पुरी ने भारतीय सिनेमा के अलावा हॉलीवुड सिनेमा में भी अपना अहम् योगदान दिया था। उन्होने गांधी, घोस्ट, डार्कनेस, सिटी ऑफ जॉय, ईस्ट इज ईस्ट, और वूल्फ जैसी नामी फिल्मों में काम किया था। इन फिल्मों को आज भी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में शुमार किया जाता है।

एक इंटरव्यू के दौरान रुपहले पर्दे के कलाकार ओमपुरी ने भावुक शब्दो में कहा था कि जब मैं दुनिया छोड़ दूंगा,तब मेरा योगदान सबके समक्ष आएगा। मैंने इतना काम किया है लेकिन उसके बाद भी मैं भारतीय सिनेमा के तीनों खान जैसी उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया। अपनी खास अभिनय शैली के लिए मशहूर ओमपुरी का रुझान सदैव सामाजिक मुद्दों वाली फिल्मों की तरफ रहा था। जिनमें से आक्रोश, चाची 420, धारावी, अर्धसत्य जैसी बेहतरीन फिल्में है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here