Prasar Bharti Recruitment 2022: ट्रांसलेटर समेत कई पदों पर भर्ती, 28 फरवरी तक करें आवेदन

0
255
Prasar Bharti Recruitment 2022
Prasar Bharti Recruitment 2022

Prasar Bharti Recruitment 2022: प्रसार भारती सचिवालय में भर्तियों के लिए आवेदन जारी किए गए हैं। इसमें News Reader और Translator की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट applications.prasarbharati.org/ पर जाकर 28 फरवरी, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 5 पदों को भरा जाएगा।

OIP.jSjjjwEplcOfX52fYDtjUgHaC5?w=314&h=137&c=7&r=0&o=5&dpr=1.1&pid=1

Prasar Bharti Recruitment 2022 Eligibility Criteria

Educational Qualification

इस पद के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से English/ Urdu/ Hindi Journalism / P.G In Mass Communication / Urdu में P.G Diploma या Graduation किया होना चाहिए। साथ ही, समाचार संगठन (प्रिंट/ टीवी/ डिजिटल प्लेटफॉर्म/ रेडियो) में 3 साल से अधिक का अनुभव होना चाहिए।

Age Limit

इस पद के लिए उम्मीदवारों की उम्र 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।

OIP.cySJYlp6suC5 r7IrghtkAHaFj?w=235&h=180&c=7&r=0&o=5&dpr=1.1&pid=1

कार्य

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को यह सभी कार्य करने होंगे।

  • कहानियों का अनुवाद, संपादन करना।
  • Special Interviews का आयोजन।
  • Radio और Digital Modes के लिए Script लिखना।
  • AV Mode के लिए अच्छी प्रस्तुति के साथ प्रभावशाली आवाज।

Prasar Bharti Recruitment 2022 में आवेदन कैसे करें

चरण-1 इच्छुक उम्मीदवार Prasar Bharti की वेबसाइट applications.prasarbharati.org/ पर जाएं।
चरण-2 होमपेज पर दिए गए नोटिफिकेशन के अनुसार फॉर्म भरें।
चरण-3 मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करें।
चरण-4 अपने फॉर्म को भरने के बाद Verify करें और फिर Submit करें।
चरण-5 अंत में अपने फॉर्म का Print Out भी निकलवा लें।

यह भी पढ़ें:

FSSAI Exam 2022 स्थगित, यहां जानें अब कब होगी परीक्षा..

SI Recruitment 2021: बिना आवेदन शुल्क के करें अप्लाई, 320 पदों पर होगी नियुक्ति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here