CA Foundation Exams 13 दिसंबर से शुरू, देखें ICAI की Guidelines

0
711
RSMSSB Motor Vehicle SI Exam Date
RSMSSB Motor Vehicle SI Exam Date

CA Foundation Exams: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा 13 दिसंबर से सीए फाउंडेशन कोर्स (CA Foundation Course) की परीक्षा आयोजित की जाएगी। सीए फाउंडेशन एग्जाम के पेपर 1 और पेपर 2 के लिए Candidates को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच तीन घंटे का समय मिलेगा, वहीं सीए फाउंडेशन परीक्षा का पेपर 3 और पेपर 4 दो घंटे का होगा। सीए फाउंडेशन की परीक्षाएं 13 दिसंबर, 15 दिसंबर, 17 दिसंबर और 19 दिसंबर को होगीं। सीए फाउंडेशन परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट – icaiexam.icai.org से इसके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर एग्‍जाम सेंटर्स के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

कैसे करें CA Exam Admit Card 2021 को डाउनलोड

  • आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाएं।
  • होम पेज पर Login Window पर क्लिक करें।
  • एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड को एंटर करें।
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
  • एडमिट कार्ड को चेक करके डाउनलोड करें।
  • आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट भी निकाल लें।

CA Exam के लिए Guidelines

  • परीक्षा के दौरान OMR Sheet पर गाेले को काला करने के लिए सिर्फ HB पेंसिल का उपयोग करें।
  • Question Booklet पर छपे सही कोड को लिखें और काला कर दें।
  • किसी भी प्रश्‍न का उत्‍तर देने के लिए उम्मीदवारों को सर्कल पूरा काला करना होगा।
  • यदि Candidates किसी प्रश्‍न का उत्तर बदलना चाहते हैंं तो वे पहले से ही भरे काले सर्कल को पूरी तरह से मिटाके एक नया निशान बना सकते हैं।
  • Candidates OMR Sheet पर कोई कच्‍चा काम या निशान न बनाये।

यह भी पढ़े: International Universal Health Coverage Day 2021 : जानिए क्या है UHC Day का महत्व और उद्देश्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here