NEET MDS 2022 में आवेदन करने की 30 मार्च है आखिरी तारीख, मई में होगा परीक्षा का आयोजन

0
304
NEET PG Counselling 2022: जल्द जारी होगा नीट पीजी काउंसलिंग राउंड का रिजल्ट, यहां से करें चेक
NEET PG Counselling 2022: जल्द जारी होगा नीट पीजी काउंसलिंग राउंड का रिजल्ट, यहां से करें चेक

NEET MDS 2022: भारतीय मेडिकल कॉलेजों में मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा में आवेदन का आज आखिरी मौका है। जिन छात्रों ने National Eligibility Cum Entrance Test For Masters Of Dental Surgery यानी NEET MDS 2022 के लिए आवेदन नहीं किया है उनके पास आज आवेदन का आखिरी मौका है। इच्छुक उम्मीदवार NEET Master of Dental Surgery, 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर आज रात 11.55 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

School

NEET-MDS 2022: Important Dates

EventsDate
ऑनलाइन आवेदन विंडो क्लोज 30 मार्च
एप्लीकेशन एडिट विंडो 01 अप्रैल से 04 अप्रैल तक
फोटो एडिट विंडो 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक
प्रवेश- पत्र जारी होने की तारीख 25 अप्रैल, 2022
नीट एमडीएस परीक्षा की तिथि  02 मई, 2022

CBT मोड में आयोजित होगी परीक्षा

NEET MDS Entrance Exam का आयोजन Computer Based Test (CBT) मोड में किया जाएगा। इसमें कुल 240 MCQ प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा से जुड़े अन्य अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर विजिट कर सकते हैं।

Online Exams

NEET MDS 2022: Exam Fees

इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 4,250 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे। वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 3,250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

NEET MDS 2022: Helpline Number

यदि किसी उम्मीदवार को कोई समस्या या शंका होती है तो वे NBEMS द्वारा उपलब्ध कराए गए कैंडिडेट केयर सपोर्ट नंबर 022-61087595 या Email ID- helpdesknbeexam@natboard.edu.in से संपर्क कर सकते हैं। 

online application

ऐसे करें नीट एमडीएस 2022 में आवेदन

  • चरण-1 NBE की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं।
  • चरण-2 होम पेज पर “NEET MDS” पर क्लिक करें और “2022” के लिंक पर क्लिक करें।
  • चरण-3 अब अपने Details भरकर Registration करें।
  • चरण-4 अपना Application Form भरें और सभी Documents अपलोड करें।
  • चरण-5 अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • चरण-6 Form को Verify करें और “Submit” पर क्लिक कर दें।
  • चरण-7 अंत में अपना Application Form डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका Printout निकाल लें।

संबंधित खबरें:

BPSC Headmaster Recruitment: 40 हजार से अधिक रिक्त पदों पर हो रही भर्तियां, यहां जानें Selection Process

Bihar DElEd Admissions 2021-23 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जानें रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सभी जानकारियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here