IGNOU Online English MA Course किया गया शुरू, यहां जानें डिटेल्स

0
313
IGNOU PhD 2022 Answer Key
IGNOU PhD 2022 Answer Key

IGNOU Online English MA Course: IGNOU (Indira Gandhi National Open University) ने 31 जनवरी से ऑनलाइन मोड से MA English कोर्स की शुरुआत की है। सभी इच्छुक उम्मीदवार IGNOU आधिकारिक वेबसाइट ignuiop.samarth.edu.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह कोर्स दो साल का होगा जिसमें English And American Literature और Canadian, Australian, Indian English Literature जैसे साहित्य के नए क्षेत्रों को समझने में आसानी देगा।

IGNOU
IGNOU

IGNOU Online English MA Course Eligibility Criteria

इस कोर्स में आवेदन करने के लिए वही आवेदक पात्र होंगे जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Bachelor’s Degree या किसी कोर्स में Higher Degree हासिल की होगी।

first time in four years, 50 percent of Indians' money raise in Swiss banks

IGNOU Online English MA Course Fee Structure

इस पूरे कोर्स के लिए आवेदक को 13,600 रुपये का शुल्क देना होगा। इस शुल्क का भुगतान Year Wise किया जाएगा। First Year के शुल्क में 200 रुपये का Registration Fees भी देनी होगी।

online application

IGNOU Online English MA Course में कैसे करें आवेदन

  • चरण-1 सबसे पहले उम्मीदवार ignouiop.samarth.edu.in पर जाएं।
  • चरण-2 अब “New Registration” पर क्लिक करें।
  • चरण-3 इसके बाद Registration Form भरें, Form पूरा भरने के बाद आपकी Email ID पर Username और Password Receive होगा।
  • चरण-4 अब उन Login Credentials से पोर्टल पर Login करें।
  • चरण-5 इसके बाद सभी Documents की Scanned Copy जमा करें और Online Mode (Net Banking/Credit Card/ Debit Card) के माध्यम से Application Fee का भुगतान करें।
  • चरण-6 अंत में अपना Registration Form जमा कर दें और भविष्य के लिए Registration Form का Print Out निकलवा लें।
images?q=tbn:ANd9GcSQW9UIzb2qUdQ3RVPWvQnmWSDjsVXzLIPJdQ&usqp=CAU

शुरू किए गए और भी कई कोर्स

हाल ही में यूनिवर्सिटी ने Environmental and Occupational Health में P.G Program और Diploma का Online Course शुरू किया है। यह प्रोगाम इग्नू के School Of Interdisciplinary And Trans-disciplinary Studies द्वारा चलाया जाएगा। साथ ही, IGNOU ने सत्र 2022 में दो नए विषयों में B.A Course कराने का निर्णय लिया है। अब इग्नू संस्कृत और उर्दू भाषा में रुचि रखने वाले छात्रों को B.A Honors भी कराएगा। Indira Gandhi National Open University (IGNOU) 2022 के लिए संस्कृत और उर्दू में B.A Honors Degree Program शुरू करेगा।

यह भी पढ़ें:

IGNOU 2022 Session: दो नए विषयों में शुुरू हुआ B.A कोर्स, यहां पढ़ें जानकारी..

IGNOU New Course 2022: इग्नू ने PG Program में लॉन्च किया नया कोर्स, यहां देखें डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here