IBPS Clerk Mains Admit Card 2022 किया गया जारी, जनवरी में आयोजित होगी परीक्षा

0
300
IBPS Clerk Mains Admit Card 2022
IBPS Clerk Mains Admit Card 2022

Institute Of Banking Personnel Selection (IBPS) ने IBPS Clerk Mains Admit Card 2022 जारी कर दिया है। Prelims Exam में पास हुए उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं। Admit Card डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को अपने Registration Number/ Roll Number और Passwords/ Date Of Birth की जरूरत पड़ेगी।

Coffee Tutorial YouTube Thumbnai 1

जनवरी में आयोजित IBPS Clerk Mains 2022 की परीक्षा

IBPS Prelims Exam Result 2022 हाल ही में जारी किए गए थे। उम्मीदवार 19 जनवरी 2022 तक IBPS Prelims Exam Result 2022 डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, IBPS Clerk Mains 2022 की परीक्षा 25 जनवरी, 2022 को आयोजित की जाएगी।

ऐसें करें IBPS Clerk Mains Admit Card 2022 डाउनलोड

चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर, “Click Here To Download IBPS Clerk Admit Card For Mains Exam” पर क्लिक करें।
चरण 3: अब अपना Registration Number/Roll number और Password/DOB भरकर Login करें।
चरण 4: इसके बाद आपका IBPS Clerk Main Admit Card 2022 आपके स्क्रीन पर खुल जाएगा।
चरण 5: अंत में इसे डाउनलोड करें और इसका PrintOut निकलवा कर रख लें।

9k=

IBPS Main Exam 2022 में यह ले जाना है जरूरी

परीक्षा के दौरान उम्मीदवार को Covid Guidelines का पालन करना अनिवार्य होगा। उम्मीदवारों को अपना Vaccination Certificate भी ले जाना होगा। IBPS Mains Exam में बैठने के लिए, उम्मीदवार को IBPS Clerk Main Admit Card और Photo ID Proof पर मुहर लगी Photocopy के साथ ले जाना होगा।

यह भी पढें:

IBPS PO Mains 2022 का Admit Card हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड…

RBI 2022: रिजर्व बैंक में निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here