IAF Recruitment 2022 में 8वीं पास करें आवेदन, बिना परीक्षा होगा चयन

0
311
IAF Recruitment 2022
IAF Recruitment 2022

IAF Recruitment 2022: Indian Air Force में नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। IAF द्वारा Machinist, Sheet Metal Worker, Welder, Mechanic सहित कई पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए 51 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार NAPS की आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

indian air force

IAF Recruitment 2022 Eligibility Criteria

जारी किए गए रिक्त पदों पर 8वीं और 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

education concept improving leve 1 e1643787054924

IAF Recruitment 2022 Selection Process

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन दो चरणों के आधार पर किया जाएगा। पहले उम्मीदवारों को Interview के लिए बुलाया जाएगा और फिर Personality Test के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

interview
interview

IAF Recruitment 2022 Vacancy Details

इस भर्ती प्रक्रिया के द्वारा कुल 51 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

PostVacancy
Machinist4
Sheet Metal Worker7
Welder (Gas & Electric)6
Mechanic (Radio And Radar Aircraft, Electrician Aircraft)24
Painter 1
result

IAF Recruitment 2022 में ऐसे करें आवेदन

चरण 1: सहसे पहले NAPS की आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं।
चरण 2: होम पेज पर आप जिस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसकी जांच करें।
चरण 3: अब Application Form के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4: इसके बाद मांगी गई सभी जानकारियां भरें।
चरण 5: अब मांगे गए सभी दस्तावेजों की Scanned Copy अपलोड करें।
चरण 6: अपने आवेदन पत्र को Verify करें और जमा कर दें।
चरण 7: अंत में अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका Print Out निकलवा लें।

संबंधित खबरें:

IOCL Recruitment 2022: 12वीं पास करें अप्लाई, 6 फरवरी को आयोजित होगी परीक्षा

RSMSSB Recruitment 2022 में 10 हजार से भी अधिक भर्तियां, 8 फरवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here