ESIC में Insurance Medical Officer के लिए निकली 1,120 वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

0
431
ESIC Recruitment

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवार के लिए अच्छी खबर है। Employees’ State Insurance Corporation (ESIC) ने Insurance Medical officer के लिए 1,120 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक अभ्यर्थी 31 जनवरी तक ESIC की आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी, 2022 है।

ESIC

ESIC में आवेदन करने का Eligibility Criteria

Educational Qualification

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास MBBS की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार ने Rotating Internship पूरी कर ली हो, अगर इंटर्नशिप पूरी नहीं हुई है तो भी Candidate परीक्षा दे सकते हैं, लेकिन नियुक्ति से पहले Internship पूरी करना अनिवार्य होगा।

Age-Limit

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 31 जनवरी 2022 को 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।

Selection Process

उम्मीदवार का चयन Written Exam और Interview के आधार पर किया जाएगा। Written Exam 200 अंकों का होगा, जबकि Interview 50 अंकों का होगा।

ESIC में आवेदन शुल्क

आवेदन के दौरान अभ्यर्थी को 500 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क Online Mode से ही दिया जाएगा। हालांकि, SC, ST, Physically Disabled, Ex-Serviceman, Female उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए ही है।

vacancy 5

ESIC में Vacancy

CategorySeats
General459
OBC303
EWS112
SC158
ST88
Total1120

Recruitment Notification

यह भी पढ़ें:

RBI SO Cadre 2022 के लिए निकाली गई भर्तियां, यहां जानें Eligibility Criteria..

NEET MDS 2022 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, यहां जाने डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here