CUET की यूजी परीक्षाएं शुरू, परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्‍यान

CUET UG 2023: देशभर में सेंट्रल यूनिवर्सिटी और अन्य विश्वविद्यालयों में यूजी प्रोगाम में दाखिले के लिए सीयूईटी की यूजी परीक्षा का आयोजन 21 मई 2023 से शुरू हो चुका है।

0
8
CUET UG 2023: check details
CUET UG 2023: check details

CUET UG 2023: देशभर में सेंट्रल यूनिवर्सिटी और अन्य विश्वविद्यालयों में यूजी प्रोगाम में दाखिले के लिए सीयूईटी की यूजी परीक्षा का आयोजन 21 मई 2023 से शुरू हो चुका है। ये परीक्षा देश के 295 शहरों समेत विदेश में भी आयोजित की जाएगी। एनटीए की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, सीबीटी मोड में होने वाले इस सीयूईटी के यूजी एग्जाम में 14 लाख 99 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होने वाले हैं। 

f219cb1b 8de6 40b6 abc5 833b41b04404 min 1

सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में होगा। हिंदी, अंग्रेजी के अलावा इसे विभिन्न रीजनल भाषाओं में कराया जाएगा। सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया इस साल फरवरी महीने में ही शुरू हो गई थी। इसमें आवेदन करने के लिए 30 मार्च 2023 तक का समय दिया गया था। बता दें, इस साल यह परीक्षा 21 मई से 05 जून तक चलेंगी।

अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो एग्जाम सेंटर पर जानें से पहले इन जरूरी गाइडलाइंस के बारे में जान लें..

CUET UG 2023: ध्यान में रखें, ये जरूरी गाइडलाइंस

  • सीयूईटी यूजी परीक्षा में शामिल होने से पहले एडमिट कार्ड की डिटेल्स चेक करके डाउनलोड कर लें। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- CUET UG Admit Card 2023
  • एग्जाम सेंटर पर सीयूईटी यूजी का एडमिट कार्ड प्रिंट लेकर जाएं। एडमिट कार्ड के साथ पासपोर्ट साइज फोटो और एक आईडी प्रूफ अपने पास रखें।
  • CUET UG 2023 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पर फोटो चिपाकर लाएं। साथ में एक बॉल पेन रखें।
  • एग्जाम सेंटर पर अपने साथ पानी का बॉटल और हैंड सेनेटाइजर ले जाना ना भूलें।
  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से यानी 2 घंटे पहले रिपोर्ट करें।
  • उम्मीदवार किसी भी कारण से समय पर रिपोर्ट नहीं करते हैं जैसे ट्रैफिक जाम, ट्रेन या बस की देरी आदि। इसके लिए NTA जिम्मेदारी नहीं लेगा।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here