CM Shivraj Singh Chauhan बोले, ‘उपचुनाव में हार के डर से कांग्रेस पागल हो गई है’

0
256
Shivraj Singh
Shivraj Singh

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि उपचुनाव में हार के डर से कांग्रेस पागल हो गई है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘उपचुनाव में हार के डर से कांग्रेस पागल हो गई है। चुनाव से पहले, उन्होंने पैसे बांटने और लोगों को धमकाने सहित अनैतिक तरीकों का इस्तेमाल किया। पृथ्वीपुर के कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को धमकाया जा रहा है। बीजेपी एजेंटों पर हमले हो रहे हैं।’

3 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर हो रहा है उपचुनाव

बता दें कि मध्यप्रदेश की 3 विधानसभा और एक लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है। आज मतदान की प्रक्रिया चल रही है और 2 नवंबर को मतगणना होगी। इन सीटों को जीतने के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस ने जमकर प्रचार किया।

मध्यप्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट, अलिराजपुर जिले की रैगांव व जोबट और निवारी जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। इन सीटों पर पिछले चुनाव में जीते सांसद और विधायकों के निधन की वजह से उपचुनाव कराना पड़ रहा है।

मालूम हो कि मध्यप्रदेश की 230 सदस्यों वाली विधानसभा में बीजेपी के पास 126 विधायकों का स्पष्ट बहुमत है। इसके बाद भी बीजेपी ने उपचुनाव वाली सीटों को जीतने के लिए अपनी सारी ताकत झोंक दी।

यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: Digvijay Singh ने कहा, Bajrang Dal अपराधियों का संगठन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here