Maruti Suzuki India हरियाणा के सोनीपत में खोलेगी नया प्लांट, 900 एकड़ में बनेगा नया प्लांट

0
527
मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखोदा में एक नया विनिर्माण संयंत्र स्थापित करेगी। कंपनी को इसके लिए राज्य सरकार से भी मंजूरी मिल गई है। नया प्लांट करीब 900 एकड़ में बनेगा।

मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखोदा में एक नया विनिर्माण संयंत्र स्थापित करेगी। कंपनी को इसके लिए राज्य सरकार से भी मंजूरी मिल गई है। नया प्लांट करीब 900 एकड़ में बनेगा।

हरियाणा में पहले से दो प्लांट

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी का पहले से गुड़गांव और मानेसर में एक-एक प्लांट है। नया प्लांट राज्य में मारुति सुजुकी इंडिया का तीसरा प्लांंट होगा। मारुति सुजुकी इंडिया की पैरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन का प्लांट गुजरात में है। अक्टूबर, 2021 में मारुति सुजुकी इंडिया ने घरेलू थोक बिक्री में 32.39 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। कंपनी ने अक्टूबर 2020 तक घरेलू बाजार में 1,66,825 यूनिट्स की बिक्री की।

2020 में घटी मारुति के कारों की बिक्री

अक्टूबर 2020 में मारुति सुजुकी इंडिया की अन्य ओईएम की बिक्री 30.01 प्रतिशत घटकर 4,225 इकाई रह गई। हालांंकि, वाहन निर्माता ने अक्टूबर 2021 में 21,322 इकाइयों का अपना उच्चतम मासिक निर्यात दर्ज किया, जिसमें कि 122.43 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। अक्टूबर 2020 में 9,586 यूनिट्स का निर्यात किया गया।

बता दें कि मारुति सुजुकी इंडिया एरिना और नेक्सा डीलरशिप के जरिए वाहनों की बिक्री करती है। एरिना डीलरशिप में ऑल्टो, एस-प्रेसो, ईको, सेलेरियो, वैगनआर, स्विफ्ट, डिजायर, अर्टिगा और विटारा ब्रेज़ा जैसे वाहन हैं। नेक्सा डीलरशिप के अंतर्गत इग्निस, बलेनो, सियाज, एक्सएल6 और एस-क्रॉस जैसे मॉडल आते हैं।

इसे भी पढ़ें: 

प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए बेहतरीन है Employee Pension Scheme, जानिए यहां विस्तार से

एक छोटी सी Savings बुढ़ापे में देगी बड़ी राहत, जानिए यहां 6 Pension Schemes के बारे में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here