Share Market: BSE Sensex 740 अंक और NIFTY193 अंकों की बढ़त पर आकर बंद

Share Market: शेयर बाजार में बुधवार को ठीकठाक कारोबार हुआ। बीएसई सेंसेक्‍स 740 अंक पर आकर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 193 अंकों की मजबूती पर बंद हुआ।

0
249
Share Market; top news today
Share Market

Share Market: शेयर बाजार में बुधवार को ठीकठाक कारोबार हुआ। बीएसई सेंसेक्‍स 740 अंक पर आकर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 193 अंकों की मजबूती पर बंद हुआ। कारोबार में टाटा, रुचि-सोया के शेयर में आए उछाल और बैंकिंग शेयर के मजबूत होने पर निवेशकों के चेहरे खिल उठे। बाजार के रफ्तार पकड़ने पर निवेशकों को उम्‍मीद है, कि आने वाले समय में कारोबार और बेहतर होगा।

BSE 9 MARCH 22 3

Share Market: रुचि-सोया और टाटा के शेयर का प्रदर्शन बेहतर

Share Market: शेयर कारोबार की शुरुआत बुधवार को थोड़ी बेहतर रही। सुबह 10.30 बजे बीएसई सेंसेक्‍स 518 अंक का उछाल आया। वहीं निफ्टी 142 अंक मजबूत हुआ। एफपीओ बिड रिकॉल विकल्प के बावजूद रुचि सोया का स्टॉक 16% उछला। योग गुरु बाबा रामदेव के एफपीओ रुचि सोया के स्‍टॉक में 16 फीसदी का उछाल देखने को मिला। इसका मूल्‍य 945 रुपये पर पहुंच गया। वहीं टाटा कंज्यूमर के साथ विलय के बाद टाटा कॉफी के शेयरों में 12 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी।

विस्‍तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here