कहते है “नजर हटी दुर्घटना घटी”, काम से थके व लंबे ड्राईव के दौरान ड्राइवर ड्राइवरिंग के दौरान नींद अथवा झपकी मार लेते है जिसके चलते अक्सर सड़क दुर्घटनाएं घटती रहती हैं। लेकिन अब ऐसी घटनाओं से बचा जा सकता है। हॉन्ग कॉन्ग बैपटिस्ट विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने एक ऐसा स्मार्टफोन ऐप बनाया है, जिससे माध्यम से अगर कोई ड्राइवर गाड़ी चलाते वक्त सोता दिखाई देता है तो यह ऐप उन्हें अलर्ट कर देगा। खबर के मुताबिक अगर यह ऐप शोधकर्ताओं के मापदंडों पर खरा उतरता है तो इसके माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी आएगी। वहीं कार चालकों को भी इस ऐप से काफी मदद मिलेगी।

ऐसे करेगा ऐप अपना काम-

शोधकर्ताओं के मुताबिक यह ऐप स्मार्टफोन के कैमरे की मदद से काम करेगा। ड्राइवर को ड्राइवरिंग के दौरान केवल मोबाइल को अपने स्टेरिंग वील के पास इस प्रकार से रखना होगा कि मोबाइल में उसका चेहरा कैप्चर हो सके। रियल टाइम विडियो के माध्यम से ऐप ड्राइवर्स के चेहरे के हाव-भाव और आखों झपकता देख खुद-ब-खुद बजने लगेगा कि कार चालक जगा हुआ है या नहीं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here