Taiwan Earthquake: ताइवान में आया 7.4 तीव्रता का भूकंप, प्रशासन ने जारी की सुनामी की चेतावनी

0
20

ताइवान के पूर्वी हिस्से में बुधवार सुबह जोरदार भूकंप आया है। जिसके बाद दक्षिणी जापान के कुछ हिस्सों में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 7.4 थी। ताइवान में आया भूकंप इतना जोरदार था कि इससे जापान के दक्षिणी द्वीप बुरी तरह हिल गए। भूकंप की वजह से कई इमारतें ध्वस्त हो गई। जापान प्रशासन ने सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है। जापान का कहना है कि सुनामी की पहली लहर उसके दो दक्षिणी द्वीपों पर आई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के केंद्र हुलिएन काउंटी हॉल से 25.0 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में प्रशांत महासागर में 15.5 किलोमीटर की गहराई था। पूर्वोत्तर के यिलान काउंटी और उत्तर के मियाओली काउंटी में 5 से ज्यादा तीव्रता का झटका महसूस किया गया है। सेंट्रल वेदर एजेंसी ने कहा कि उत्तरी शहर में ताइपे शहर, न्यू ताइपे शहर, ताओयुआन शहर और सिंचू काउंटी, ताइचुंग शहर, चांगहुआ काउंटी में भी 5 की तीव्रता दर्ज किया गया है। भूकंप के कारण ताइपे, ताइचुंग और काऊशुंग में मेट्रो सिस्टम को 40 से 60 मिनट के लिए निलंबित कर दिया गया है।

सितंबर 1999 में ताइवान में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था। जापान का अब तक का सबसे बड़ा भूकंप मार्च 2011 में जापान के उत्तर-पूर्वी तट पर आया था, जिसके कारण सुनामी आई और लगभग 18,500 लोग मारे गए या लापता हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here