TUNISHA SHARMA केस में LOVE JIHAD का मामला!

0
1282

तुनिशा शर्मा इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह चुकी हैं. एक्ट्रेस ने 24 दिसंबर को अलीबाबा: दास्तां-ए-काबुल के सेट पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. तुनिषा शर्मा के मामा पवन शर्मा ने लव जिहाद का शक जताया है. उन्होंने अपने बयान में बताया कि तुनिशा हिजाब पहनने लगी थीं. तुनिशा के अंकल से बातचीत में पुलिस ने कहा कि हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं. वहीं तुनिशा तो हमेशा के लिए मौत की आगोश में चली गई हैं. लेकिन उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में शीजान, पुलिस और कोर्ट के बीच फंसे हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here