बीजेपी ने अभी यूपी में सरकार बनाई भी नहीं थी कि उससे पहले ही पार्टी विधायक ने धौंस दिखानी शुरू कर दी है। हाल ही में एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें शाहजहांपुर के नवनिर्वाचित विधायक मानवेंद्र सिंह रानू शाहाबाद के सीओ अरविंद वर्मा को फोन पर धमका रहे हैं।

ऑडियो में विधायक साहब सीओ से किसी हरिजन लड़के को पुलिस द्वारा पकडे जाने पर सवाल जवाब कर रहे हैं, और साथ ही सीओ को उनके काम के बारे में समझा रहे हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए क्या नहीं।

वायरल ऑडियो के कुछ अंश :-

माधवेंद्र सिंह रानू, बीजेपी विधायक- हैलो… रानू बोल रहा हूं सवायजपुर से

अरविंद वर्मा, सीओ- हां विधायक जी नमस्कार…

माधवेंद्र सिंह रानू, बीजेपी विधायक-हैलो… एक हरिजन लड़का है… उसको कुछ यादव लोगों ने मारा पीटा और फिर 100 नंबर पर फोन कर दिया… 100 नंबर वाले इसको भी ले गए… इसको भी मारा-पीटा

अरविंद वर्मा, सीओ- 100 नंबर दरअसल हमारे कंट्रोल में नहीं है… वो लखनऊ से होती है… वो जो भी लड़ाई झगड़ा होता है वो सीधे उठा ले जाती है…फिर थाने में जो भी कार्रवाई होनी होती है… वो होती है

माधवेंद्र सिंह रानू, बीजेपी विधायक-तो तो आपका उद्देश्य क्या है वहांक्यों बैठे हैं वहां

अरविंद वर्मा, सीओ- 100 नंबर हमारा नहीं है… हम बता रहे हैं आपको…

माधवेंद्र सिंह रानू, बीजेपी विधायक-ऐसा है मानसिकता बदलिएमिस्टर शाहाबाद

अरविंद वर्मा, सीओ- मानसिकता पूरी बदली हुई है…

माधवेंद्र सिंह रानू, बीजेपी विधायक- आपको पता नहीं है कि भाजपा की सरकार हो गई हैदिगाम सही कीजिए

अरविंद वर्मा, सीओ- किसी की भी सरकार हो… जो सही होगा वही होगा… हम सरकार से नहीं चलते

माधवेंद्र सिंह रानू, बीजेपी विधायक- तुम्हारे खिलाफ मुकदमा लिखाउंगाएससीएसटी कातुम्हारा दिमाग खराब हो गया है

अरविंद वर्मा, सीओ- अपना दिमाग सही रखिए…26

माधवेंद्र सिंह रानू, बीजेपी विधायक- तुम्हे पता नहीं है सरकार बदल गई है

अरविंद वर्मा, सीओ- हमें पता है… सरकार बदल गई है… लेकिन कोई गलत थोड़े ना करवा सकता है…

माधवेंद्र सिंह रानू, बीजेपी विधायकमेरे नेचर को जान लीजिए… तुमने जो बदतमीजियां की हैं… तुमने सपा सरकार में जो लूटा हैतुम दलाली करा रहे होतुम सट्टेबाजी करा रहे हो

अरविंद वर्मा, सीओ- ये आप लोग करते हैं… हम लोग कुछ नहीं कराते…

माधवेंद्र सिंह रानू, बीजेपी विधायक- मैं पकड़वाउंगा और तुम्हारे खिलाफ भी मुकदमा लिखवाउंगातुम्हारे होश ठिकाने नहीं है

माधवेंद्र सिंह रानू, बीजेपी विधायक- थाने जाइएडायल 100 को तुरंत फोन करके पूछिएऔर बताइए हमकोजवाब दीजिए फौरन मुझको

इस पूरे ऑडियो में बीजेपी विधायक की दबंगई साफ देखी जा सकती हैं, विधायक सीओ को बार-बार यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि अब बीजेपी की सरकार है, साथ ही उल्टा सीओ को कानून का पाठ पढ़ाते सुनाई दे रहे हैं।

खैर, यूपी की जनता ने विकास को मुद्दा बना कर बीजेपी को भारी बहुमत से जिताया है अब उसी जनता पर सत्ता का ये रौब दिखाना उचित नहीं है, इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की क्या प्रतिक्रिया होगी ये तो समय पर पता चल ही जायेगा। लेकिन इस ऑडियो के वायरल होने से जनता में डर जरुर बैठ गया है।

APN न्यूज़ इस ऑडियो में आवाज विधायक मानवेंद्र सिंह की है इस बात की पुष्ठि नहीं करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here