UP News: यूपी की बुजुर्ग महिलाओं के लिए तोहफा, मुफ्त में कर सकेंगी बसों से यात्रा

शुक्रवार को राज्य परिवहन निगम के प्रमुख सचिव राजेश कुमार ने मीटिंग में बुजुर्ग महिलाओं को मुफ्त यात्रा कराने संबंधित आदेश दिया था।

0
369
UP News
UP News

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार बुजुर्ग महिलाओं को सौगात देने जा रही है। दरअसल, यूपी सरकार प्रदेश में बुजुर्ग महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त यात्रा कराने की योजना ला रही है। इसके लिए सर्वे पुरा हो गया है, जिसकी रिपोर्ट सोमवार यानि आज सड़क परिवहन निगम के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। बता दें कि सर्वे के लिए परिवहन निगम ने आदेश दिया था। सरकार ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा कराने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है।

UP News: क्षेत्रीय प्रबंधकों से मांगी गई रिपोर्ट

इसके लिए सड़क परिवहन निगम ने बुजुर्ग महिलाओं का सर्वे करने का आदेश दिया था। वहीं क्षेत्रीय प्रबंधकों से रिपोर्ट मांगी गई है कि बसों में रोज कितने यात्री सफर करते हैं? उनमें बुजुर्ग महिलाओं की संख्या कितनी होती है? जानकारी के मुताबिक सोमवार यानि की आज क्षेत्रीय प्रबंधक सोमवार को रिपोर्ट मुख्यालय को भेजेंगे।

UP News: एसी बस से भी सफर कर सकेंगी बुजुर्ग महिला

गौरतलब है कि शुक्रवार को राज्य परिवहन निगम के प्रमुख सचिव राजेश कुमार ने मीटिंग में बुजुर्ग महिलाओं को मुफ्त यात्रा कराने संबंधित आदेश दिया था। बताते चलें की यूपी परिवहन निगम राजस्थान के जैसे ही मुफ्त सफर कराने की तैयारी कर रही है। परिवहन विभाग के अनुसार महिलाएं सिर्फ साधारण बस से ही नहीं बल्कि एसी बस में भी सफर कर सकेंगी। इसके साथ ही महिलाओं को बस अड्डा पर विशेष सुविधाएं भी दी जाएंगी।

मीटिंग के दौरान यह सुझाव भी दिया गया कि बुजुर्ग महिलाओं को मुफ्त सफर कराने के लिए मासिक 99 रूपये का शुल्क लेना चाहिए, इसके एबज में महिलाएं महीने में जितनी बार चाहें सफर कर सकती है।

संबंधित खबरें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here