UP News: 40 साल पुराने अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, ग्रामीणों को जलभराव से मिली निजात

UP News: बुलडोजर और पीएसी लेकर प्रशासन गांव में जा धमका और ग्रामीणों को बुलाकर समझाया।बात न मानने पर कार्रवाई करने की बात कही और 40 साल पुराने अवैध कब्जे पर बुल्‍डोजर चलाकर कब्जा मुक्त कर दिया।

0
225
UP News
UP News

UP News: प्रदेश में अवैध कब्जों को लेकर योगी का बुलडोजर इन दिनों सुर्खियों में है। यहां हर रोज कहीं ना कहीं अवैध कब्‍जे ढहाए जा रहे हैं। आलीशान बिल्डिंगों को जमीन के बराबर समतल करने का काम किया जा रहा है। अलीगढ़ में रविवार को योगी के बुलडोजर द्वारा प्रशासन की मौजूदगी में करीब 40 साल पुराने अवैध कब्जे को मुक्त कराकर गांव में जल भराव की समस्या से मुक्ति दिलाई।

UP News
UP News

UP News: लोग दूसरों के मकानों में रहने को थे विवश

UP News
UP News

पूरा मामला जिला अलीगढ़ की इगलास तहसील के ब्लॉक गोंडा की ग्राम पंचायत श्यामघड़ी के माजरा बॉस फतेली का है। जहां 40 वर्ष पहले से पानी की निकासी को लेकर विवाद चल रहा था। घरों में पानी भरा हुआ था लोग दूसरों के मकानों में रह रहे थे। वर्षों पूर्व भी जमीन कब्जा मुक्त करा दी गई थी, लेकिन समस्‍या बनी हुई थी।

रविवार को 4 बुलडोजर और पीएसी लेकर प्रशासन गांव में जा धमका और ग्रामीणों को बुलाकर समझाया।बात न मानने पर कार्रवाई करने की बात कही और 40 साल पुराने अवैध कब्जे पर बुल्‍डोजर चलाकर कब्जा मुक्त कर दिया।बताया जाता है 40 साल पुराने अवैध कब्जे को लेकर काफी लंबे समय से गांव में असमंजस का माहौल था। प्रशासन के द्वारा काफी बार प्रयास किए गए लेकिन प्रशासन असफल रहा।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here