UP News: UP में ट्रैक्टरों के सहारे से तीन कंबाइन मशीन नदी पार कराने का ‘Video’ हुआ वायरल

0
341
UP News
UP News

UP News: देवरिया जिले के महाल मंझरिया देवार इलाके में लोगों ने छोटे से जुगाड़ से बड़ा कारनामा कर डाला। दरअसल यहां बनी घाघरा नदी (सरयू) के उस पार देवार इलाके में करीब 15 हजार हेक्टेयर गेहूं की फसल खड़ी थी। जिसे काटने के लिए कंबाइन मशीन की आवश्यकता थी।

हालांकि घाघरा नदी के उस पार जाने के लिए केवल नाव ही एक मात्र साधन है। बावजूद इसके यहां के स्‍थानीय किसानों की सूझबूझ से तीन कंबाइन मशीनों को नदी के उस पार ले जाने में सफलता मिली।

ghaghra river 1
Ghaghra River

UP News: देसी जुगाड़ से पूरा किया काम

combine harvester 500x500 1
Combine Machine

स्‍थानीय किसानों ने मिलकर करीब 8 ट्रैक्टरों का एक रेला लगवाया और सभी ट्रैक्टरों को नदी के उस पार ले जाकर लाइन से खड़ा कर दिया। फिर लोहे की मोटे तारनुमा रस्सी के सहारे ट्रैक्टर बांध दिए। इस दौरान लोहे की तार का सबसे अंतिम छोर नदी के उस पार खड़ी कंबाइन मशीन के अगले सिरे से बांध दिया।

सभी ट्रैक्टरों को एक साथ स्टार्ट किया गया उसके बाद एक निश्चित गति से सभी ट्रैक्टर धीरे-धीरे चलने लगे और पीछे से नदी को पार करते हुए कंबाइन देवार इलाके में पहुंच गई। इस देसी जुगाड़ का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here