बालासाहेब के पोते Nihar Thackeray ने मुख्यमंत्री शिंदे से की मुलाकात, समर्थन देने का किया वादा

बिंदुमाधव ठाकरे बालासाहेब ठाकरे के सबसे बड़े बेटे थे। उनकी मृत्यु 20 अप्रैल 1996 को 42 वर्ष की छोटी उम्र में हो गई थी।

0
236
बालासाहेब के पोते Nihar Thackeray ने मुख्यमंत्री शिंदे से की मुलाकात
बालासाहेब के पोते Nihar Thackeray ने मुख्यमंत्री शिंदे से की मुलाकात

Nihar Thackeray: बालासाहेब ठाकरे के पोते निहार ठाकरे ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की। दिवंगत बिंदुमाधव ठाकरे के बेटे निहार ठाकरे ने शिंदे से उनके आवास पर मुलाकात की और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को समर्थन दिया। दरअसल, शिवसेना में विभाजन के बाद से बालासाहेब ठाकरे की हिंदुत्व विरासत को लेकर एक लड़ाई चल रही है। इस लड़ाई में एक तरफ शिंदे तो दूसरी तरफ पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे हैं। बता दें कि बिंदुमाधव ठाकरे बालासाहेब ठाकरे के सबसे बड़े बेटे थे। उनकी मृत्यु 20 अप्रैल 1996 को 42 वर्ष की छोटी उम्र में हो गई थी।

download 2 31
Nihar Thackeray

CM Shinde ने दोहराया ‘कैबिनेट विस्तार जल्द’

इस बीच, सीएम शिंदे ने दोहराया कि मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होगा। संजय राउत के इस दावे को खारिज करते हुए शिंदे ने कहा कि उन्हें विधानसभा और लोकसभा में शिवसेना के 2/3 सदस्यों का समर्थन प्राप्त था। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और मैंने राज्य की कमान संभालने के बाद किसानों के लिए बड़े फैसले लिए। हमने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने का फैसला लिया और सूखा प्रभावित इलाकों में पानी भेजे। कल की कैबिनेट बैठक में भी हमने कई अहम फैसले लिए।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here