Azam Khan के समर्थन में उतरीं Mayawati, बोलीं- मुस्लिमों को टारगेट कर रही है BJP सरकार

मायावती ने कहा कि यूपी सरकार अपने विरोधियों पर लगातार द्वेषपूर्ण कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में वरिष्ठ विधायक मोहम्म्द आज़म खान को करीब सवा दो वर्षों से जेल में बन्द रखने का मामला काफी चर्चाओं में है, जो लोगों की नज़र में न्याय का गला घोंटना नहीं तो और क्या है?

0
146
Rampur Lok Sabha Byelection: Mayawati
Rampur Lok Sabha Byelection: Mayawati

Mayawati: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के समर्थन में उतरते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को कहा कि उनकी निरंतर कैद को आम आदमी “न्याय का गला घोंटना” मान रहे हैं। मायावती ने बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि यूपी व अन्य बीजेपी शासित राज्यों में भी, कांग्रेस की ही तरह, जिस प्रकार से टारगेट करके गरीबों, दलितों, अदिवासियों एवं मुस्लिमों को जुल्म का शिकार बनाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है।

यूपी सरकार पर Mayawati ने साधा निशाना

मायावती ने कहा कि यूपी सरकार अपने विरोधियों पर लगातार द्वेषपूर्ण कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में वरिष्ठ विधायक मोहम्म्द आज़म खान को करीब सवा दो वर्षों से जेल में बन्द रखने का मामला काफी चर्चाओं में है, जो लोगों की नज़र में न्याय का गला घोंटना नहीं तो और क्या है?

उन्होंने आगे कहा कि देश के कई राज्यों में जिस प्रकार से दुर्भावना व द्वेषपूर्ण रवैया अपनाकर प्रवासियों व मेहनतकश समाज के लोगों को अतिक्रमण के नाम पर भय व आतंक का शिकार बनाकर, उनकी रोजी-रोटी छीनी जा रही है, वह अनेकों सवाल खड़े करता है जो अति-चिन्तनीय भी है।

Mayawati said Vandalism of Police Due to anti people policy of bjp
Mayawati

सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को लगाई फटकार

बता दें कि इससे पहले आजम खान के जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को फटकार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को जमीन हड़पने के एक मामले में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई में देरी पर सवाल उठाया।

Azam Khan
Azam Khan

सर्वोच्य न्यायालय ने कहा कि यह क्या है? उसे जाने क्यों नहीं दिया। वह दो साल से जेल में है। एक या दो मामले ठीक हैं लेकिन यह 89 मामलों में नहीं हो सकता है। जब भी उसे जमानत मिलती है, उसे फिर से किसी और मामले में जेल भेज दिया जाता है। आप जवाब दाखिल करें। हम मंगलवार को सुनवाई करेंगे।

संबंधित खबरें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here