Liquor Policy Case: शराब घोटाले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्‍किलें बढ़ी, जमानत याचिका पर होगी सुनवाई

0
100
Manish Sisodia
Manish Sisodia

Liquor Policy Case: दिल्ली आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट आज यानी मंगलवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी। बता दें कि मनीष सिसोदिया 26 फरवरी से न्यायिक हिरासत में हैं। इससे पहले सिसोदिया को सोमवार को अदालत में पेश किया गया था जिसके बाद अदालत ने सीसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी थी।

दिल्‍ली आबकारी नीति पिछले साल 2022 में नवंबर में लाई गई थी। समीर महेंद्रू का इस नीति को लाने में अहम योगदान है। नीति में कई तरह के कथित खामियों और गड़बड़ी के चलते दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल ने कथित अनियमितता मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा की थी।

Manish Sisodia
Liquor Policy Case

Liquor Policy Case: ‘जासूसी कांड’ में भी फंसे Manish Sisodia

मालूम हो कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मनीष सिसोदिया और पांच अन्य के खिलाफ ‘फीडबैक यूनिट’ में FIR दर्ज की है। सीबीआई ने मनीष के खिलाफ जासूसी कांड में मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, साल 2015 में आम आदमी पार्टी ने एक फीडबैक यूनिट तैयार की थी। इस यूनिट के माध्यम से लोगों की जासूसी कराई गई। आरोप है कि इसे तैयार करते वक्त एलजी की सहमति भी नहीं ली गई थी।

बता दें कि 22 फरवरी को, केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के विभाग के माध्यम से ‘राजनीतिक खुफिया जानकारी’ एकत्र करने के आरोपों पर आम आदमी पार्टी के नेता के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए केंद्रीय एजेंसी को मंजूरी दे दी थी।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here