Chhattisgarh के रायपुर में रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में ब्लास्ट, CRPF के 6 जवान जख्मी

0
713
Chhattisgarh
Blast at railway station

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में धमाका हो गया जिसमे सीआरपीएफ (CRPF) के 6 जवान जख्मी हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह 6.30 बजे हुई है।

सुबह 6.30 बजे हुई घटना

आज सुबह 6:30  बजे झारसुगुड़ा से जम्मू जा रही सीआरपीएफ की स्पेशल ट्रेन जो की प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी थी जिसमें तीन कंपनी 65bn, B/80bn और G/211bn की शिफ्ट हो रही थी। सामान लोडिंग के दौरान इगनाइटर सेट और एसडी कार्तिज जो की ट्यूब लॉन्चिंग में यूज होता है।

उसका एक बॉक्स लोडिंग के दौरान Spl ट्रेन के बोगी no 9 के गेट के पास हाथ से छूट गया जिससे छोटा सा ब्लास्ट हुआ जिससे 6 जवान घायल हुए थे जिनमें से एक हेड कांस्टेबल चौहान को नारायणा हॉस्पिटल में एडमिट किया है शेष 3 जवान फर्स्ट देकर ट्रेन के साथ रवाना हो गए……खबर की अपडेट जारी है

यह भी पढ़ें:

Congress वर्किंग कमेटी की बैठक आज, महंगाई और Lakhimpur Kheri Violence पर होगा मंथन

Singhu Border Killing: दलित युवक की हत्या में अब तक क्या-क्या हुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here