Bihar Corona Update: बिहार के दोनों डिप्टी सीएम कोरोना पॉजिटिव; Mall, सिनेमा, क्लब, Swimming Pool, स्टेडियम, जिम, पार्क बंद

0
532
Corona Update
Corona Update

Bihar Corona Update: पूरे देश के साथ ही बिहार में भी कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। राज्य में दोनों डिप्टी सीएम Tarakeswar Prasad और Renu Devi के साथ-साथ राज्य कैबिनेट के कई अन्य मंत्री संक्रमित पाए गए हैं। आज होने वाली कैबिनेट की बैठक के पहले इन सभी का कोरोना टेस्ट कराया गया था और कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। इधर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।

Bihar Corona Update: Renu Devi
Renu Devi

Renu Devi ने ट्वीट किया कि बुखार के प्रारंभिक लक्षणों के बाद परीक्षण कराने पर मेरा रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आया है।विगत कुछ दिनों से मेरे संपर्क में आये सभी लोग अपना कोविड टेस्ट जरूर करा लें।कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग पालन के साथ मास्क का प्रयोग और टीकाकरण जरूर करायें।

Bihar Corona Update: सरकार ने जारी किया गाइडलाइंस

Bihar Corona Update: आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में निर्णय लिया गया है कि 6 जनवरी से 21 जनवरी तक बिहार में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा। कक्षा-8 तक स्कूल बंद रहेंगे। सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 50% क्षमता के साथ कार्य करेंगे।

शादी में 50 लोगों को ही इजाजत

नौवीं तथा उच्चतर शिक्षा के लिए संस्थान 50% क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे। वैवाहिक समारोह व श्राद्ध कार्यक्रमों में अधिकतम 50 लोगों को अनुमति होगी। दुकानें एवं निजी प्रतिष्ठान रात 8 बजे तक खोले जा सकेंगे। साथ ही धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। मॉल, सिनेमा, क्लब, स्वीमिंग पूल, स्टेडियम, जिम, पार्क भी 21 जनवरी तक बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here