NIA Raid: बिहार में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ राजधानी पटना से लेकर दरभंगा तक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कार्रवाई की है। रविवार (2 जुलाई) की सुबह 5 बजे टीम ने दोनों जगह एक साथ छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक, ये रेड तकरीबन साढ़े 4 घंटे तक चली।
इस दौरान पुलिस ने दरभंगा के बहेड़ा से एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर दो घंटे तक पूछताछ की। बताया जा रहा है कि वह पटना के मदरसे में रहकर पढ़ाई करता था और अरबी भाषा को ट्रांसलेट करने में माहिर है। NIA को इनपुट मिला था कि उसका ISI से कनेक्शन है। इसके बाद ये रेड मारी गई। टीम यहां से 2 मोबाइल और बैंक डिटेल भी साथ ले गई है।
NIA Raid: इनपुट से मिला था पीएफआई का विजन डॉक्यूमेंट
गौरतलब है कि पिछले साल फुलवारी शरीफ टेरर मॉडल में एनआईए की टीम को एक विजन डॉक्यूमेंट मिला था, जिसमें 2047 तक भारत को कैसे इस्लामिक राष्ट्र बनाया जाए उसकी पूरी बात लिखी गई थी। सूत्रों के अनुसार एनआईए की टीम को सूचना है कि उस विजन डॉक्यूमेंट की छपाई का काम इसी दुकान में हुआ था। सबूत तलाशने में एनआईए की टीम लगी हुई है।
यह भी पढ़ें: