Akhilesh Yadav का BJP पर निशाना, कहा- पार्टी यूपी में 403 मुख्यमंत्री भी घोषित कर दे तो भी…

0
321
UP Election Result Reaction
UP Election Result Reaction

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि अगर भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर भी मुख्यमंत्री उम्मीदवार उतारे दे तो भी जनता के डर से कोई पार्टी से टिकट नहीं मांगेगा। बीजेपी साफ तौर पर हारती दिख रही है और पार्टी एक-एक वोट के लिए तरस जाएगी।

एक-एक वोट के लिए तरसेगी भाजपा: अखिलेश

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘भाजपा उप्र में अपने ‘चार सौ तीन’ मुख्यमंत्री भी घोषित कर दे तो भी जनाक्रोश के डर से उसे ‘चार से तीन’ टिकट मांगनेवाले भी न मिलेंगे। जो भाजपा साफ़ दिख रही है हारती, उसको भला कैसे मिलेंगे ‘टिकटार्थी’। भाजपा से त्रस्त उप्र की जनता भाजपा को एक-एक वोट के लिए तरसा देगी।

उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसा, जिन्होंने कल अपने भाषण में कहा था कि यूपी में अब दूरबीन से देखने पर भी बाहुबली नहीं दिखता। यादव ने लखीमपुर खीरी मामले में आरोपी आशीष मिश्रा के पिता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की ओर इशारा कर कहा, ‘झूठी दूरबीन लेकर ढूँढने का ढोंग पूरा था, जबकि ‘बगल में छोरा जगत ढिंढोरा’ था।’

यूपी में अब कोई बाहुबली नहीं: अमित शाह

इससे पहले अमित शाह ने कहा, ‘कई सालों तक सपा-बसपा का खेल चला और उन्होंने यूपी को तबाह कर दिया..यूपी की कानून-व्यवस्था को देखकर मेरा खून खौलता था… पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लोग पलायन कर रहे थे लेकिन अब कोई किसी को भगाने की हिम्मत नहीं कर सकता…आज कोई बाहुबली नहीं है…यह बदलाव बीजेपी सरकार की वजह से है।’

शाह ने अखिलेश यादव को घेरा

शाह ने कहा, ‘ जो लोग पिछले 5 साल से घर में बैठे थे वे सोच रहे थे कि उनकी सरकार बनेगी। मैं चाहता हूं कि अखिलेश यादव यूपी के लोगों को बताएं कि वह कितने दिनों से विदेश में रह रहे हैं। जहां वह कोविड के दौरान थे। उन्होंने केवल अपने परिवार के लिए काम किया।’

यह भी पढ़ें: UP Elections 2022: Amit Shah ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा- SP-BSP के समय कानून-व्यवस्था को देखकर मेरा खून खौल उठता था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here