Petrol – Diesel की बढ़ती कीमतों को बेअसर करने का Kumar Vishvas ने बताया नुस्‍खा! आपने आजमाया क्‍या…

0
336
Kumar Vishwas
Kumar Vishwas

Petrol – Diesel की कीमतों में लगातार चौथे दिन भी बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गई। इस खबर पर आम आदमी पार्टी के नेता एवं कवि Kumar Vishvas ने ट्विट कर कहा कि कल का तो याद है, तेल भरवाया था, आज रेट कितना है? ट्विटर के कई यूजर ने कुमार विश्‍वास के इस सवाल का जवाब ट्विट कर दिया है। इसके बाद कुमार विश्‍वास ने Petrol – Diesel की बढ़ती कीमतों को बेअसर करने का नुस्‍खा बताया। वैसे बता दें कि आज देशभर में पेट्रोल की कीमत में लगभग 30 पैसे की न्‍यूनतम बढ़ोत्‍तररी की गई है वहीं डीजल की कीमतों में 35 पैसे की न्‍यूनतम बढ़ोत्‍तरी हुई है। पेट्रोल की कीमतों में अधिकतम कितने पैसे की बढ़ोत्‍तरी की गई है, यह आप नीचे दी गई सूची में देख सकते हैं।

आपके शहर में क्‍या है Petrol – Diesel Price

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच गईं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, शहर में एक लीटर पेट्रोल 108.99 रुपये पर बिक रहा है। इसमें 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। डीजल की कीमत शनिवार को दिल्‍ली में 97.72 रुपये प्रति लीटर हो गई है। नीचे सूची में अपने शहर के अनुसार पेट्रोल की नई कीमतों को देख सकते हैं।

शहर का नामआज की दर (रु.प्रति लीटर)कल की दर (रु.प्रति लीटर)
नई दिल्‍ली108.99108.64
कोलकाता109.46109.12
मुंबई114.81114.47
चेन्‍नई105.74105.43
गुड़गांव106.38105.78
नोएडा106.09105.63
बंगलुरू112.79112.43
भुवनेश्‍वर109.96109.71
चंडीगढ़104.89104.55
हैदराबाद113.36113.00
जयपुर116.90116.25
लखनऊ105.90105.56
पटना113.07112.42

क्‍या है पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को बेअसर करने वाला नुस्‍खा

अब बात कुमार विश्‍वास के नुस्‍खे की… तो उनके द्वारा पेट्रोल डीजल की नई कीमत पूछे जाने के बाद कई लोगों ने ट्वीट कर जानकारी दी। किसी ने नये रेट का पेट्रोल पंप से फोटो खींचकर भेजा तो किसी ने नई कहानी सुना दी। एक अन्‍य यूजर अंशुमान शर्मा ने लिखा, ”भैया आपके ट्वीट करते करते 20-25 पैसे और बढ़ गए होंगे। पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं हुए शेयर बाजार हो गया हो जैसे।”

कुमार विश्‍वास ने अंशुमान शर्मा के ट्वीट को कोट करते हुए ट्वीट किया। उन्‍होंने लिखा, ”ओह, ऐसा? ये दिन के फर्स्‍ट हॉफ में बढ़े हैं ना, सुबह-सुबह थोड़ा ज्‍यादा बढ़ते ही हैं। रात को थोड़ा कम बढ़ेंगे। ज्‍यादा चिंता मत करो। जोर से दो-चार बार बोलो ”भारत माता की जय” काफी आराम पड़ेगा। आजमाया हुआ नुस्‍खा है, काफी लोगों को आराम हुआ है। भारत माता की जय।”

तमाम तरह की इमोजी के साथ कुमार विश्‍वास ने मोदी सरकार के समर्थकों पर तंज कसते हुए अपने ऊपर आजमाया हुआ नुस्‍खा शेयर किया है। अगर आपने भी कोई ऐसा नुस्‍खा आजमाया है तो आप हमारे कमेंट बॉक्‍स में शेयर कर सकते हैं या हमारे ट्विटर हैंडल को टैग कर बता सकते हैं। आम आदमी पार्टी के नेता, कवि कुमार विश्‍वास पर विश्‍वास करते हैं तो आप इस नुस्‍खे को आजमाए और अगर विश्‍वास नहीं है तो अपना आजमाया हुआ नुस्‍खा हमें बताएं।

संबंधित खबरें:

Baba Ramdev बोले – पेट्रोल-डीजल के दाम राष्ट्रहित के लिए बढ़ रहे हैं, Digvijaya Singh ने किया हमला

CM योगी के मंत्री Upendra Tiwari ने कहा- अभी पेट्रोल और डीजल के दाम बहुत कम हैं, 95% लोग पेट्रोल भरवाते ही नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here