“एक नाबालिग सहित 7 महिला खिलाड़ियों ने की शिकायत लेकिन…”, WFI अध्यक्ष के खिलाफ यौन शोषण मामले में जंतर-मंतर पर पहलवानों का फिर ‘दंगल’

0
205
Wrestlers Protest
Wrestlers Protest

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ यानी WFI के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाकर पहलवानों ने जनवरी 2023 में जंतर मंतर पर धरना दिया था। मामले में जांच का आश्वसान मिलने के बाद इनका धरना खत्म हो गया था। करीब तीन महीने बीत जाने के बाद अब एक बार फिर से ये सभी पहलवान आज जंतर मंतर पहुंचे। इन्होंने आरोप लगाया कि अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई।

आज जंतर मंतर आते हुए ओलंपियन बजरंग पुनिया सहित कई पहलवानों ने कहा,”हमारे पास सिर्फ एक मुद्दा है। विरोध का कारण यह है कि अभी तक कुछ भी नहीं किया गया है… हम यहां कुश्ती को बचाने के लिए हैं।” पूनिया ने यह भी बताया कि इस मामले को लेकर कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में शिकायत भी की गई है।

खेल मंत्रालय से नहीं मिली कोई जानकारी-धरना पर बैठे पहलवान
जंतर मंतर पर प्रेस वार्ता करते हुए साक्षी मलिक ने कहा,” एक नाबालिग सहित सात लड़कियों ने यौन उत्पीड़न के संबंध में बृजभूषण सिंह के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दी लेकिन अभी तक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। POCSO का मामला होना चाहिए। हम तीन महीने से इंतजार कर रहे हैं।”

वहीं, पहलवान विनेश फोगाट ने कहा,”हम मानसिक प्रताड़ना से गुजर रहे हैं, यह महिला एथलीटों के सम्मान के बारे में है। हमें खेल मंत्रालय से कोई जानकारी नहीं मिल रही है। 3 महीने हो गए हैं।”

आज जंतर मंतर पर प्रेस वार्ता के दौरान पहलवान विनेश फोगाट ने कहा,”3 महीने हो गए और हमें न्याय नहीं मिला, इसलिए हम फिर से विरोध कर रहे हैं। हम न्याय की मांग करते हैं, अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। हम आभारी हैं कि डीसीडब्ल्यू हमारा समर्थन कर रहा है।”

वहीं, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में कथित तौर पर प्राथमिकी दर्ज करने में विफल रहने पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। उन्होंने आयोग से शिकायत की है कि उन्होंने 2 दिन पहले दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत दी है लेकिन अभी तक उनकी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने इस पर कहा है,”अब तक सात शिकायतें मिली हैं, कुछ दिल्ली से और कुछ बाहर से। सभी शिकायतों की जांच की जा रही है। पुख्ता सबूत सामने आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।”

खेल मंत्री के द्वारा जांच का आश्वासन मिलने के बाद खत्म हुआ था धरना

बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर पहलवानों के साथ यौन शोषण का आरोप है। जनवरी में विनेश फोगट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया जैसे भारत के कुछ सबसे प्रमुख पहलवान नई दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किए थे। ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और तीन बार की कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन विनेश फोगाट ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।

Wrestlers Protest: खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ पहलवान और ओलंपियन बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट(फाइल फोटो)
Wrestlers Protest: खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ पहलवान और ओलंपियन बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट(फाइल फोटो)


वहीं,भारतीय कुश्ती महासंघ WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और पहलवानों के बीच चली मीटिंग के बाद खत्म हो गया था। अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को WFI प्रमुख पर लगे आरोपों की जांच के लिए एक समिति बनाने की घोषणा की थी और उन्हें निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया था।
वहीं, पहलवानों का आरोप है कि अभी तक जांच कमेटी द्वारा उन्हें कोई खास जानकारी नहीं मिली है।

कौन हैं बृजभूषण?
उत्‍तर प्रदेश से ताल्‍लुक रखने वाले बृजभूषण श्रीराम मंदिर आंदोलन से राजनीति में कूदे।वह लगातार 6 बार से सांसद हैं।वर्तमान में यूपी के जिला गोंडा की कैसगंज सीट से भाजपा सांसद भी हैं। साल 2011 से बृजभूषण कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद को संभाल रहे हैं। 2019 में उन्होंने लगातार तीसरी बार इस पद पर चुनाव जीता था।

यह भी पढ़ेंः

कौन हैं WFI के अध्यक्ष Brij Bhushan Sharan Singh जिन पर लगा है यौन उत्पीड़न का आरोप?

Wrestlers Protest: कोई भी खिलाड़ी नहीं खेलेगा नेशनल हम सीधे ओलंपिक खेलने के लिए तैयार हैं – विनेश फोगाट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here