T20 World Cup 2021: South Africa का सामना Bangladesh से, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

0
412
South-Africa
South Africa

T20 World Cup 2021 के सुपर 12 में आज का मुकाबला South Africa और Bangladesh के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम तीन मुकाबला हारकर पहले ही सेमीफाइनल के रेस से बाहर हो गए हो गई है। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अच्छा प्रर्दशन किया है। दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद बेहतरीन वापसी की है। दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने पिछले दो मैचों में लगातार जीत दर्ज की है। ऐसा लगता है कि सेमीफाइनल की दूसरी टीम बनने की टक्कर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में होगी। दोनों टीमों को एक-एक हार का सामना करना पड़ा है। शाकिब के रहने तक बांग्लादेश की टीम को मजबूत माना जा रहा था लेकिन अब उनके नहीं रहने से टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर असर पड़ा है।

Eoin Morgan टी20 इंटरनेशनल के सबसे सफल कप्तान बने, धोनी और असगर अफगान को भी छोड़ा पीछे

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका : टेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रसी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम, रीज़ा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, एनरिक नॉर्टजे, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी ।

बांग्लादेश : महमुदुल्लाह (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, सौम्य सरकार, लिटन दास, मोहम्मद नईम, अफीफ होसैन, मेहदी हसन, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, नासूम अहमद, शोरीफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद ।

T20 World Cup के लिए दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट

दक्षिण अफ्रीका

टेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फॉर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगीडी, एनरिक नॉर्टजे, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रसी वैन डर डुसेन ।

बांग्लादेश
महमुदुल्लाह (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, नुरुल हसन, लिटन दास, अफीफ होसैन, मोहम्मद नईम शेख, शमीम होसैन पटवारी, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, मेहदी हसन, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, नासूम अहमद, तस्कीन अहमद, रुबेल हुसैन, शोरीफुल इस्लाम ।

यह भी पढें: T20 World Cup 2021 में Jos Buttler शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने, आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पूरा किया शतक

T20 World Cup: Jos Buttler के ताबड़तोड़ शतक से England ने Sri Lanka को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here