Vijay Hazare Trophy: Venkatesh Iyer के शतक से जीता मध्य प्रदेश, ऋतुराज नहीं कर पाए कमाल, देखें कौन-कौन सी टीम हुई विजयी

0
319
Venkatesh Iyer
Venkatesh Iyer

Vijay Hazare Trophy: BCCI का घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में आज 38 टीमों के बीच 19 मुकाबला खेला गया। वेंकटेश अय्यर का जलवा रविवार को विजय हजारे ट्रॉफी में भी दिखा। वेंकटेश ने चंडीगढ़ के खिलाफ 151 रनों की तूफानी पारी खेली। वेंकटेश अय्यर ने सेंचुरी जड़ने के बाद सुपरस्टार रजनीकांत की स्टाइल में जश्न मनाया। शिखर धवन का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं ऋतुराज का बल्ला आज खामोश रहा।

ग्रुप A

ओडिसा vs जम्मू एंड कश्मीर

जम्मू कश्मीर ने पहले खेलते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए। जवाब में ओडिसा की टीम 178 रनों पर ऑल आउट हो गई।

आंध्र प्रदेश vs हिमाचल प्रदेश

आंध्र प्रदेश के पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 322 रन बनाए। जवाब में हिमाचल प्रदेश ने 292 रन बनाए। आंध्र प्रदेश ने मुकाबले को 30 रनों से जीत लिया।

विदर्भ vs गुजरात

गुजरात ने पहले खेलते हुए ने 6 विकेट के नुकसान पर 363 रन बनाए। जवाब में विदर्भ ने 317 रनों पर ऑल आउट हो गई। गुजरात ने यह मुकाबला 46 रन से जीत लिया।

Ruturaj Gaikwad ने विजय हजारे ट्रॉफी में जड़ा लगातार तीसरा शतक, आईपीएल में जीता था ऑरेंज कैप

ग्रुप B

बड़ौदा vs कर्नाटक

कर्नाटक ने बड़ौदा को 6 विकेट से हराया। बड़ौदा ने पहले खेलते हुए 176 रन बनाए। कर्नाटक ने मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया।

मुंबई vs बंगाल

बंगाल ने मुंबई को 67 रनों से हराया। बंगाल ने पहले खलते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 318 रन बनाए। जबाब में मुंबई 223 रन ही बना सकी। विजेडी मैथड़ से बंगाल को 67 रनों से जीत मिली।

पांडिचेरी vs तमिलनाडु

पांडिचेरी ने विजेडी मैथड़ से तमिलनाडु को 1 रनों से हराया। पांडिचेरी ने पहले खेलते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए। जवाब में तमिलनाडु ने 9 विकेट के नुकसान पर 204 रन ही बना सकी।

Team India के पूर्व कप्तान MS Dhoni का पंकज त्रिपाठी के साथ वायरल हुआ Photo

ग्रुप C

दिल्ली vs हरियाणा

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए। हरियाणा ने सभी विकेट खोकर 257 रन ही बना सकी। दिल्ली ने यह मुकाबला 10 रनों से जीत लिया।

झारखण्ड vs सौराष्ट्र

झारखंड ने पहले खेलते हुए 211 रन बनाए। सौराष्ट ने 3 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया।

उत्तर प्रदेश vs हैदराबाद

हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 151 रन बनाए। जवाब में उत्तर प्रदेश ने 3 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया।

Australia के विकेटकीपर Alex Carey ने रचा इतिहास, ऋषभ पंत का रिकॉर्ड भी तोड़ा

ग्रुप D

मध्य प्रदेश vs चंडीगढ़

मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते 9 विकेट के नुकसान पर 331 रन बनाए। जवाब में चंडीगढ़ की टीम 326 रन ही बना सकी। मध्य प्रदेश की टीम ने मुकाबले को 5 रनों से जीत लिया।

महाराष्ट vs उत्तराखंड

महाराष्ट ने 4 विकेट से मुकाबले को जीत लिया। उत्तराखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए। महाराष्ट ने 6 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया।

छत्तीसगढ़ vs केरल

छत्तीसगढ़ ने पहले खेलते हुए 189 रन बनाए। जवाब में केरल ने 5 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया।

Australia के स्पिनर Nathan Lyon ने खास लिस्ट में बनाई जगह, ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के मात्र तीसरे गेंदबाज बने

ग्रुप E

राजस्थान vs असम

राजस्थान ने पहले खेलते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 335 रन बनाए। असम 193 रन ही बना सकी। यह मुकाबला राजस्थान ने 142 रनों से जीत लिया।

रेलवे vs गोवा

गोवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए। जवाब में रेलवे ने 8 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया।

पंजाब vs सेना

पंजाब ने मुकाबले को 9 विकेट से जीत लिया। सेना ने पहले खेलते हुए 260 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 1 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया।

Ashes 2021: पांचवें टेस्ट की मेजबानी करेगा Hobart, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी जानकारी

प्लेट ग्रुप

त्रिपुरा vs नागालैंड

नागालैंड ने पहले खेलते हुए 48 रन बनाए। जवाब में त्रिपुरा ने बिना कोई विकेट खोए मुकाबले को जीत लिया।

बिहार vs सिक्किम

सिक्किम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 193 रन बनाए। बिहार ने 3 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। बिहार के लिए बिपीन सौरभ ने 92 रन बनाए।

मेघालय vs मिजोरम

मेघालय ने पहले खेलते हुए 237 रन बनाए। जवाब में मिजोरम ने 7 विकेट खोकर 218 रन ही बना सके। मेघालय ने इस मुकाबले को 19 रन से जीत लिया।

अरुणाचल प्रदेश vs मणिपुर

अरुणाचल प्रदेश ने पहले खेलते हुए 116 रन बनाए। जवाब में मणिपुर ने 2 विकेट खोकर मुकाबले को 8 विकेट से जीत लिया।

इस साल T20 क्रिकेट में किस टीम का प्रदर्शन रहा निराशाजनक, क्यों Bio-bubble और Franchise क्रिकेट पर उठने लगे सवाल?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here