T20 World Cup: Sri Lanka ने जीता टॉस, England पहले करेगा बल्लेबाजी, ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

0
194
sri lanka
sri lanka

T20 World Cup 2021 के सुपर 12 के 17वां मुकाबला England और Sri Lanka के बीच खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है। यह मुकाबला आज शाम को 7:30 बजे से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में शुरु होगा। श्रीलंका कम से कम में इंग्लैंड कोे रोकना चाहेगी।

इंग्लैंड ने अबतक खेले गए तीनों मुकाबलों में जीत हासिल की। वहीं श्रीलंका नें तीन मुकाबलों में से एक में जीत दर्ज कर पाई है। इंग्लैंड आज का मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी। श्रीलंका भी आज का मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल के रेस में बरकारार रहना चाहेगी।

T20 World Cup में India की हार के बाद Virat Kohli का ‘घर जा रहा हूं’ ट्वीट हुआ वायरल

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड : जेसन रॉय, जॉस बटलर (विकेटकीपर), डाविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, ओएन मॉर्गन, लियम लिविंगस्टन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद, टिमाल मिल्स

श्रीलंका : पथुम निसंका, कुसल परेरा (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, अविष्का फ़र्नांडो, भानुका राजापक्षा, दसून शनका (कप्तान), चमिका करुणारत्ना, वनिंदु हसरंगा, दुश्मांता चमीरा, महीश थीक्षना, लहिरु कुमारा

T20 World Cup के लिए दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट

इंग्लैंड

इयोन मॉर्गन (कप्तान), जोस बटलर, मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, टॉम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टायमल मिल्स, आदिल रशीद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड ।

श्रीलंका

दसुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दिनेश चंडीमल, दुश्मांथा चमीरा, अकीला धनंजय, अविष्का फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो, वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, पैथुम निसांका, कुसल परेरा, भानुका राजपक्सा, महीश थिकशाना, मिनोद भानुका ।

यह भी पढें: T20 World Cup: New Zealand ने India को बुरी तरह से हराया, 2007 वर्ल्डकप के दौर में पहुंची टीम इंडिया

IPL 2022 के लिए BCCI ने दी Retention और सैलरी की पूरी जानकारी

T20 World Cup: New Zealand ने India को बुरी तरह से हराया, यूजर्स ने #Virat को बताया भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी…

T20 World Cup में India की हार के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा #BanIPL, फैंस ने कहा- देश के लिए खेलना सीखो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here