IPL 2022: Delhi Capitals ने जीता टॉस, दिल्ली की पार्टी खराब करने उतरेगी चेन्नई की टीम

0
253

IPL 2022 का 55वां मुकाबला Chennai Super Kings और Delhi Capitals के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में शुरू होगा। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। दोनों टीमों में दो-दो बदलाव किए गए हैं। दिल्ली की टीम में श्रीकर भारत और अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। वहीं चेन्नई ने शिवम दुबे और ब्राबो को प्लेइंग में शामिल किया।

दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यह मैच काफी अहम होने वाला है। दिल्ली इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने की कोशिश करेगी। वहीं चेन्नई जो लगभग प्लेऑफ की रेस के बाहर हो गई है, वो इस मैच को जीतकर दिल्ली की पार्टी को खराब करने की कोशिश करेगी।

IPL 2022

 धोनी के नेतृत्व में टीम ने अब तक 2 मुकाबले खेले हैं। पहले में जीत मिली और दूसरे में हार। अंक तालिका पर नजर डाली जाए तो सीएसके की टीम 6 पॉइंट्स के साथ 9वें नंबर पर हैं। ऋषभ पंत की टीम ने कभी एक मैच जीता तो कभी 2 हारे। फिर कभी एक जीता तो अगले मुकाबले में हार मिली। 15वें सत्र में दिल्ली कैपिटल्स ने 10 मैच खेले हैं जिनमें 5 जीते और 5 हारे हैं। 10 अंकों के साथ दिल्ली अंकतालिका में पांचवें नंबर पर है।

IPL 2022 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, मोइन अली, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, ड्वोन ब्राबो, मुकेश चौधरी, महेश तीक्षणा

दिल्ली कैपिटल्स: श्रीकर भारत, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रिपेल पटेल, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया, खलील अहमद

संबंधित खबरें:

IPL 2022 का प्लेऑफ कोलकाता में और फाइनल की मेजबानी करेगा अहमदाबाद, लखनऊ में खेला जाएगा वुमेन्स टी20 चैलेंजर्स ट्रॉफी, दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा स्टेडियम

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

IPL 2022: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को क्यों सता रहा है नॉकआउट मैचों का डर? मुख्य मैचों में कहीं खराब ना हो जाए हमारी किस्मत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here