T20 World Cup : Scotland का सामना Papua New Guinea से, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

0
355
scotalnd vs papua new guinea
scotalnd vs papua new guinea

T20 World Cup के पहले राउंड की शुरूआत हो चुकी है। आज दोपहर का मुकाबला Scotland और Papua New Guinea के बीच खेला जाएगा। स्कॉटलैंड और पापुआ न्यू गिनी का मुकाबला अल अमीरत, मस्कट में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। स्कॉटलैंड इस मुकाबले को जीत कर सुपर-12 में जगह बनाने की कोशिश करेगा। वहीं पापुआ न्यू गिनी को सुपर-12 में जगह बनाने के लिए आज का मुकाबला हर हाल में जीतना ही होगा।

स्कॉटलैंड ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 रन से हराकर अभियान की शुरूआत जीत के साथ की थी। वहीं पापुआ न्यू गिनी को पहले मैच में ओमान ने करारी शिकस्त दी थी। ओमान ने इस मैच को 10 विकेट से जीता था।  

T20 World Cup वॉर्म अप मैच : Ishan Kishan और KL Rahul की ताबड़तोड़ पारी से India ने England को हराया

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

पापुआ न्यू गिनी : असद वाला (कप्तान), साइमन अताई, किपलीन डोरिगा, टोनी उरा, लेगा सियाका, सेसे बाउ, चार्ल्स अमिनी, नॉर्मन वनुआ, चैड सोपर, नोसैना पोकाना, काबुआ मोरिया ।

स्कॉटलैंड : काइल कोट्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुन्से, डायलन बज, रिची बेरिंग्टन, माइकल लीस्क, सफयान शरीफ, हमजा ताहिर, मार्क वॉट, ब्रैड व्हील ।

T20 World Cup के लिए दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट

पापुआ न्यू गिनी
असद वाला (कप्तान), चार्ल्स अमिनी, साइमन अताई, सेसे बाउ, किपलीन डोरिगा, हिरी हिरी, जेसन किला, काबुआ मोरिया, नोसैना पोकाना, डेमियन रावु, लेगा सियाका, चैड सोपर, गौडी टोका, टोनी उरा, नॉर्मन वनुआ ।

स्कॉटलैंड
काइल कोट्जर (कप्तान), रिची बेरिंग्टन, डायलन बज, मैथ्यू क्रॉस, जोश डेवी, एलिस्डेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुन्से, सफयान शरीफ, हमजा ताहिर, क्रेग वॉलेस, मार्क वॉट, ब्रैड व्हील।

यह भी पढ़ें:

T20 World Cup : Jatinder Singh और Aqib Ilyas ने की रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी, Oman ने Papua New Guinea को बुरी तरह हराया

T20 World Cup : Scotland ने किया बड़ा उलटफेर, बांग्लादेश को 6 रनों से हराकर सबको चौंकाया

T20 World Cup को लेकर Kane Williamson का बड़ा बयान, किसी भी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here