Shikhar Dhawan को Delhi Capitals की फ्रेंचाइजी आई रास, इस टीम के लिए खेलते हुए हासिल की बड़ी उपलब्धि

0
243
Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

Delhi Capitals की टीम कल भले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार गई लेकिन Shikhar Dhawan ने बेहतरीन पारी खेलते हुए अपने नाम रिकॉर्ड लिस्ट में दर्ज करवा लिया। शिखर धवन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 35 गेंदों में 43 रन की पारी खेली। इसी पारी के सहारे उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के लिए 2000 रन भी पूरे किए। इस फ्रेंचाइजी के साथ ऐसा करने वाले धवन चौथे खिलाड़ी बन गए है। शिखर धवन 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद से ट्रेड होकर दिल्ली कैपिटल्स में आए थे और तब से अब तक इसी टीम के साथ हैं।

IPL 2021 : Ishan Kishan ने Sunrisers Hyderabad के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए बनाए कई रिकॉर्ड

कल खेले गए 56वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। दिल्ली के लिए शिखर धवन ने 43 और पृथ्वी शॉ ने 48 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के केएस भरत ने अंतिम गेंद पर छक्का मारते हुए टीम को जीत दिला दी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया। भरत ने 52 गेंद में 78 रन की नाबाद पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल भी 51 रन बनाकर नाबाद लौटे।

आईपीएल इतिहास की बात करें तो धवन अब तक 190 मैच खेलते हुए 5741 रन बना चुके हैं। वो सर्वाधिक आईपीएल रन बनाने वालों की सूची में विराट कोहली (6240 रन) के बाद दूसरे पायदान पर हैं। वहीं अगर बात करें मौजूदा आईपीएल सीजन (2021) की तो यहां अब तक शिखर धवन 14 मैचों में 544 रन बना चुके हैं। वो ऑरेंज कैप की दौड़ में केएल राहुल (13 मैचों में 626 रन) और फाफ डुप्लेसिस (14 मैचों में 546) के बाद तीसरे स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें:  IPL 2021 : Mahendra Singh Dhoni ने फेयरवेल मैच को लेकर जताई अपनी इच्छा, इस मैदान पर खेलेंगे अपना आखिरी मैच

IPL 2021 : Deepak Chahar ने मैच के बाद किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज, देखें वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here