Mirabai Chanu ने रचा इतिहास, वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता रजत पदक

0
171
Mirabai Chanu ने रचा इतिहास, वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता रजत पदक
Mirabai Chanu ने रचा इतिहास, वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता रजत पदक

ओलंपिक सिल्वर मेडल विनर Mirabai Chanu ने वेटलिफ्टिंग में इतिहास रच दिया है। दरअसल, मीराबाई ने वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में 200 किग्रा वजन उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम कर चुकी है। वहीं, इस चीन की वेटलिफ्टर जियांग हुइहुआ ने 206 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है।

FjWVUOYUAAApG5f?format=jpg&name=small
Mirabai Chanu

Mirabai Chanu के प्रदर्शन ने रचा इतिहास

कोलंबिया के बोगोटा में आयोजित वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान Mirabai Chanu चोटिल थी जिसके कारण उनका सफर आसान नहीं लग रहा था। लेकिन उन्होंने अपने जज्बे के दम पर क्लीन एंड जर्क राउंड में 113 किग्रा. भार उठाकर रजत पदक अपने नाम कर लिया लेकिन इसके बाद स्नैच प्रयास के दौरान उमको थोड़ी सी परेशानी का सामना करना पड़ा था। दरअसल, स्नैच प्रयास के दौरान मीरा का संतुलन बिगड़ गया लेकिन अपने हिम्मत के साथ चैंपियन ने बॉडी को कंट्रोल करते हुए 87 किग्रा. भार उठाया। इस तरह उन्होंने कुल 200 किग्रा. उठाकर अपना प्रदर्शन दिया।

FjWPF MVUAINZNP?format=jpg&name=large
Mirabai Chanu

ओलंपिक चैंपियन को पछाड़ा

भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में ओलंपिक चैंपियन होऊ झिहुई को मात देते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। ओलंपिक चैंपियन झिहुई ने क्लीन एंड जर्क में 109 किग्रा भार वजन उठाया तो वहीं, स्नैच में 89 किलो ग्राम भार उठाकर कांस्य पदक जीता। इंडियन वेटलिफ्टर चानू ने कुल 200 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल पक्का किया। नंबर वन पर गोल्डन मेडल के साथ जियांग हुइहुआ ने अपनी जगह बना ली है। उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 113 किग्रा और स्नैच में 93 किग्रा भार उठाया। इस तरह उन्होंने कुल 206 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता है।

संबंधित खबरें:

FIFA World Cup 2022: पोलैंड को करारी शिकस्‍त देकर फ्रांस ने रखा क्‍वार्टर फाइनल में कदम, गिरोड ने दागे सबसे ज्‍यादा गोल

बिहार की बेटी Kriti Raj का न्यूजीलैंड में कमाल! जूनियर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में जीते 6 गोल्ड मेडल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here