IPL 2022: Virat Kohli ने मैच से पहले राशिद खान को दिया तोहफा, गिफ्ट के लिए स्पिनर ने कहा शुक्रिया, देखें VIDEO

IPL 2022 का 67वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले आरसीबी के पूर्व कप्तान Virat Kohli ने गुजरात के स्पिनर राशिद खान को बैट गिफ्ट किया है।

0
151

IPL 2022 का 67वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले आरसीबी के पूर्व कप्तान Virat Kohli ने गुजरात के स्पिनर राशिद खान को बैट गिफ्ट किया है। राशिद ने खुद इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है। आज का मुकाबला आरसीबी के लिए बेहद खास रहने वाला है, अगर आज टीम जीत दर्ज करती है तो वह प्लेऑफ की दौड़ में बनी रहेगी। वहीं अगर आज बैंगलोर को हार का सामना करना पड़ता है तो टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच जाएगी।

Virat Kohli ने किया बैट गिफ्ट

मुकाबले से एक दिन पहले जब प्रैक्टिस के दौरान दोनों टीमों की मुलाकात हुई तब विराट कोहली ने राशिद खान को यह गिफ्ट दिया। इस खास पल का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए राशिद खान ने कोहली का शुक्रिया अदा किया है। राशिद खान ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि विराट कोहली आपसे मिलकर हमेशा अच्छा लगा, गिफ्ट के लिए शुक्रिया।

गुजरात टाइटंस ने भी अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा एक फ्रेम में 450 से अधिक टी20 विकेट और 10 हजार से अधिक रन  

Virat Kohli

बात मुकाबले की करें तो गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंच चुकी है ऐसे में उनके लिए यह एक प्रैक्टिस मैच की तरह होगा, वहीं आरसीबी के लिए यह करो या मरो मुकाबले जैसा है। अगर आज बैंगलोर हारी तो उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें ना के बराबर रह जाएगी।

संबंधित खबरें:

IPL 2022 का प्लेऑफ कोलकाता में और फाइनल की मेजबानी करेगा अहमदाबाद, लखनऊ में खेला जाएगा वुमेन्स टी20 चैलेंजर्स ट्रॉफी, दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा स्टेडियम

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

IPL 2022: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को क्यों सता रहा है नॉकआउट मैचों का डर? मुख्य मैचों में कहीं खराब ना हो जाए हमारी किस्मत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here