IPL 2022: Sunil Narine ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

0
284

IPL 2022 में आज के मुकाबले में Sunil Narine कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अपना 150वां मैच खेल रहे हैं। वह केकेआर के लिए 150 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने। अय्यर ने जैसे ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तो विंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी सुनील नरेन ने आईपीएल में इतिहास रच दिया।

Sunil Narine खेल रहे हैं अपना 150वां मुकाबला

Sunil Narine

कोलकाता के फ्रेंचाइजी के लिए सुनील नरेन ही अभी तक 150 मैच खेल पाए हैं। कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में सुनील नरेन के बाद गौतम गंभीर और यूसुफ पठान का नाम है। इन दोनों खिलाड़ियों ने इस फ्रेंचाइजी के लिए 122-122 मैच खेले हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आज के मुकाबले में कोलकाता ने एक बदलाव किया। अमन खान की जगह शिवम मावी को प्लेइंग में शामिल किया गया। वहीं सैमसन तीन बदलाव के साथ आज मैदान पर उतरेंगे। मैकॉय राजस्थान के लिए डेब्यू कर रहे है। वहीं करुण नायर और ट्रेंट बोल्ट की टीम में वापसी हुई।

IPL 2022 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स: एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पाडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), करुण नायर, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, मैकॉय, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।  

संबंधित खबरें:

IPL 2022 Live Streaming Free में कैसे देखें, ये रहे 4 Apps जिससे बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं आईपीएल

IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here