IPL 2022: आरसीबी की फिमेल फैन का पोस्टर हुआ वायरल, ट्रॉफी जीतने तक नहीं करेगी शादी, अब बन रहे हैं मजेदार मीम्स

0
269
rcb fans

IPL 2022 के 22वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर पहली जीत हासिल की। इस मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की एक फैन का पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मैच के दौरान एक आरसीबी फैन ने पोस्टर लिया था, जिस पर लिखा था कि वह तब तक शादी नहीं करेगी, जब तक आरसीबी ट्रॉफी नहीं जीत जाता। इस पर भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा ने मजेदार ट्वीट किया। मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वो उस लड़की के माता-पिता के बारे में चितिंत है।

IPL 2022 में कई बार दिख चुके हैं ऐसे नजारे

इस लड़की का फोटो वायरल होने के बाद मीम्स भी बनने लगे है। आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अभी तक खिताब नहीं जीता है। यह आईपीएल का 15वां सीजन खेला जा रहा है। फैंस को लग रहा है कि जो टीम 14 साल में एक भी खिताब नहीं जीत सकी वो एक साल में कैसे जीत सकती है।

देखें कुछ मजेदार ट्वीट

वहीं अगर मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स को 23 रनों से हराकर पहली जीत दर्ज की। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा के पारी के सहारे 4 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए। रॉबिन उथप्पा ने 88 और शिवम दुबे ने 95 रनों की पारी खेली।

IPL 2022

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बना सकी। बैंगलोर के लिए दिनेश कार्तिक ने 34 और शाहबाज अहमद ने 41 रन बनाए। चेन्नई के लिए गेंदबाजी करते हुए महीश तीक्षणा ने 4 और रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट चटकाए।

संबंधित खबरें:

IPL 2022 Live Streaming Free में कैसे देखें, ये रहे 4 Apps जिससे बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं आईपीएल

IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here