IPL 2022: Delhi Capitals ने जीता टॉस, जीत का सिलसिला जारी रखने उतरेगी दोनों टीमें

0
155

IPL 2022 का 34वां मुकाबला Delhi Capitals और Rajasthan Royals के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला शाम को 7.30 बजे से वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होगा। राजस्थान रॉयल्स दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस मुकाबले में दोनों टीमों ने कोई बदलाव नहीं किया।

दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मैच में जीत हासिल की थी। राजस्थान रॉयल्स ने पिछले मुकाबले में केकेआर को 7 रनों से हराया था। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने एकतरफा मुकाबले में पंजाब किंग्स को 9 विकेटों से हराया। राजस्थान 6 मैचों में 4 जीत के साथ तीसरे पायदान पर है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स 6 मैचों में 3 जीत के साथ दूसरे पायदान पर है।

IPL 2022

दिल्ली और राजस्थान की टीमें अब तक आईपीएल में कुल 24 मुकाबलों में खेल चुकी हैं। इनमें से 12 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी है, जबकि 12 मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली है। इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। पिछले रिकॉर्ड के आधार पर यह कहा जा सकता है कि दोनों का पलड़ा बराबर है और इस मुकाबले में जीत के लिए रोमांचक जंग देखने को मिलेगी। जो टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी, वह इस मुकाबले में बाजी मारेगी।

dc vs rr e1650616220479

IPL 2022 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, रोवमेन पॉवेल, ऋषभ पंत (कप्तान), सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव,खलील, मुस्तफिजुर रहमान। 

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पाडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), करुण नायर, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैकॉय, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल। 

संबंधित खबरें:

IPL 2022 Live Streaming Free में कैसे देखें, ये रहे 4 Apps जिससे बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं आईपीएल

IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here