Harshal Patel ने बहन के अंतिम संस्कार के बाद लिखा इमोशनल पोस्ट, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ये भावुक कर देने वाला पोस्ट

0
209

Harshal Patel का इस बार IPL 2022 मिला जुला जा रहा है। हर्षल पटेल ने बहन के अंतिम संस्कार से लौटने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला खेला। जिसमें उन्होंने 4 ओवर में 48 रन दिए थे और कोई सफलता नहीं मिली थी। बहन के अंतिम संस्कार के बाद सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। हर्षल पटेल बहन के निधन की खबर सुनते ही आईपीएल छोड़कर घर चले गए थे। जिसके बाद उन्हें तीन दिनों तक बायो-बबल से बाहर रहना पड़ा था।

Harshal Patel ने शेयर किया भावुक करने वाला पोस्ट

हर्षल ने इंस्टाग्राम पर अपनी बहन संग फोटो शेयर कर लिखा कि आप दयालु और खुशमिजाज इंसान थीं। आपने मुस्कान के साथ अपने जीवन में मुश्किलों का सामना किया और अपनी अंतिम सांस तक किया। मै जब भारत आने से पहले आपके साथ अस्पताल में था, तो आपने मुझसे कहा था कि मेरे बारे में चिंता मत करो और अपने खेल पर ध्यान दो। आपकी इन्हीं शब्दों की वजह से मैं पिछले मैच में मैदान पर खेलने की हिम्मत जुटा पाया। अब आपको सम्मान देने के लिए मैं इतना ही कर सकता हूं। मैं वो सब करूंगा, जिससे आपको मुझ पर गर्व होगा। मैं आपको हमेशा याद करूंगा और मिस करूंगा। I Love you so much, Rest in Peace Jadi।’ 

Harshal Patel

हर्षल आईपीएल 2021 में 32 विकेटों के साथ पर्पल कैप विजेता थे। हालांकि इस सीजन में उन्होंने अब तक पांच मैचों में छह ही विकेट चटकाए हैं। आरसीबी ने इस बार आईपीएल नीलामी में हर्षल को 10 करोड़ रुपए की मोटी रकम में खरीदा है। आईपीएल 2021 में आरसीबी ने हर्षल पटेल को 20 लाख के बेस प्राइज में अपनी टीम में शामिल किया था। इस खिलाड़ी ने पिछले सीजन सबसे अधिक 32 विकेट चटकाते हुए यह बता दिया था कि वह 20 लाख से ज्यादा कीमत के हकदार है। 

संबंधित खबरें:

IPL 2022 Live Streaming Free में कैसे देखें, ये रहे 4 Apps जिससे बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं आईपीएल

IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here