IPL 2021 : Chennai Super Kings का सामना Kolkata Knight Riders से, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

0
265
KKR VS CSK
KKR VS CSK

IPL 2021 के दूसरे चरण का आगाज हो चुका है। आज रविवार को आईपीएल का 38वां मुकाबला Chennai Super Kings और Kolkata Knight Riders के बीच खेला जाएगा। चेन्नई सुपरकिंग्स अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स चौथे स्थान पर है। ऐसे में आज का मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। दोनों टीम की नजरें जीत पर रहेंगी। चेन्नई सुपरकिंग्स जीत के साथ प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की दावेदारी पेश करेगा। वहीं कोलकाता की नजरें भी प्लेऑफ के तरफ होगी।

अभी तक खेले गए इस चरण में दोनों टीमों को 2-2 जीत मिली है। यानी इस मुकाबले में एक टीम की जीत की हैट्रिक बनना तय है। अगर बाजी चेन्नई के हाथ लगती है तो वह पॉइंट्स टेबल में फिर से नंबर-1 बन जाएगी। कोलकाता की टीम जीत हासिल करने पर 10 अंकों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की बराबरी कर लेगी। चेन्नई ने कोलकाता के खिलाफ पिछली पांच भिड़ंत में से चार में जीत हासिल की है।

यह भी पढ़ें: IPL 2021 Live Streaming Free में कैसे देखें, ये रहें 4 apps

IPL में 4 हजार रन के करीब कार्तिक

कोलकाता के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक इस मैच में अपने IPL करियर के 4 हजार रन पूरे कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 54 रनों की जरूरत है। कार्तिक से पहले 10 बल्लेबाजों ने IPL में 4 हजार रन बनाए हैं। विराट कोहली 6134 रनों के साथ सबसे आगे हैं।

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपरकिंग्स:- फाफ डु प्लेसिस/रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू/सैम करन, धोनी, रविंद्र जडेजा, ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दूल ठाकुर, जोश हेजलवुड

कोलकाता नाइटराइडर्स – इयोन मॉर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक, राहुल त्रिपाठी, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फर्ग्यूसन।

दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट

चेन्नई सुपरकिंग्स
सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान), नारायण जगदीसन, रुतुराज गायकवाड़, केएम आसिफ, कर्ण शर्मा, अंबाती रायुडू, दीपक चाहर, फाफ डू प्लेसी, शार्दुल ठाकुर, मिचेल सैंटनर, ड्वेन ब्रावो, लुंगी एनगिडी, सैम करन, रविन्द्र जडेजा, इमरान ताहिर, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, के भगत वर्मा, सी हरि निशांत, आर साई किशोर, जोश हेजलवुड।

कोलकाता नाइटराइडर्स
दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरकीरत सिंह मान, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, इयोन मॉर्गन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, पवन नेगी, टिम साइफर्ट, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर, टिम साउदी।

यह भी पढ़ें: 

IPL 2021 : Rajasthan Royal के रफ्तार के नए बादशाह Kartik Tyagi की कहानी, स्टोक्स से लेकर ब्रेट ली तक कर चुके हैं तारीफ

IPL 2021 के दूसरे चरण में खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के बाद देखें सभी टीमों की पूरी लिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here