India और West Indies के खिलाफ इन दो खिलाड़ियों का चलना तय, वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए हैं बहुत रन, देखें आंकड़ें

0
273
Rohit and Kohli
Rohit and Kohli

India और West Indies के बीच 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है। वेस्टइंडीज की टीम जल्द भारत दौरा पर आएगी। इस सीरीज में Virat Kohli पहली बार रोहित शर्मा के कप्तानी में खेलेंगे। इस सीरीज में एक बार फिर विराट कोहली से बहुत उम्मीद होगी। विराट के साथ Rohit Sharma पर भी सबकी नजर होगी। इन दोनों बल्लेबाजों का आंकड़ा वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार रहा है।

India और West Indies के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू होगा सीरीज

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में 9 शतक जड़े हैं। उन्होंने 38 पारियों में 9 शतक और 11 अर्धशतको के साथ 2235 रन बनाए। विराट का औसत भी इस टीम के खिलाफ शानदार रहा है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 72 से ज्यादा के औसत पर रन बनाए है। उनका सर्वाधिक स्कोर 157 रहा है। इसके अलावा वो रोहित शर्मा के साथ इस टीम के खिलाफ 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी भी कर चुके हैं।

India
Image from social media

वहीं मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा कप्तानी के बाद पहला वनडे सीरीज खेल रहे है। रोहित ने वेस्टइंडीज के लिए 33 मैचों में 3 शतक और 11 अर्धशतकों के साथ 1523 रन बनाए है। सबसे बड़ी बात यह है कि रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में तीन बार से ज्यादा 200 से अधिक रनों की साझेदारी कर चुके है। उन्होंने एक बार केएल राहुल, एक बार विराट कोहली और एक बार अंबाती रायुडू के साथ 200-200 रन से ज्यादा की साझेदारी कर चुके है।

वेस्ट इंडीज सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान।

भारत टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, भुवनेश्वर, अवेश खान, हर्षल पटेल।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here